जब हम फिल्म के परदे पर खूबसूरत अभिनेत्रियों को देखकर उनकी खूबसूरती की तारीफ करते है, दरअसल वे उनके मेकअप का कमाल होता है।
बॉलीवुड कलाकार अपने को खूबसूरत दिखाने के लिए ना जाने क्या-क्या जहमत उठाती हैं। लेकिन उनकी खूबसूरती उनका मेकअप ही होती है। आज हम उन पांच अभिनेत्रियों की बात करते हैं जिनको बिना मेकअप पहचानना भी मुश्किल हो जाएगा। चलिए सबसे पहले बात करते हैं सर्वाधिक चहेती जूही चावला की।
जूही चावला (Juhi Chawla)
आज फिल्मों में एक्टिंग के साथ-साथ जूही चावला सोशल कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं। जूही चावला ने अपने फिल्मी कैरियर में अब तक लगभग 80 फिल्मों में अभिनय किया है। जूही चावला 51 साल की है। 1984 में “मिस इंडिया” का पुरस्कार जीतने वाली जूही चावला ने अपने तीन दशकों के केरियर में हिंदी, पंजाबी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़, बंगाली और मलयालम भाषा की फिल्मों में भी काम किया है। खूबसूरत मुस्कान वाली इस एक्ट्रेस की बिना मेकअप की तस्वीर देखकर आप दंग रह जाएंगे।
रवीना टंडन (Raveena Tandon)
फेमस एक्ट्रेस रवीना टंडन और अक्षय कुमार के प्यार के चर्चे जोरों पर थे। एक इंटरव्यू में बातचीत करते हुए रवीना टंडन ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा था कि अक्षय ने एक वक्त पर तीन तीन लड़कियों के साथ डेट भी किया है। अक्षय कुमार ने रवीना से शादी करने का वादा भी किया था लेकिन बाद में अक्षय के प्यार की खबरों से परेशान होकर रवीना ने इस रिश्ते को तोड़ दिया। रवीना टंडन की बिना मेकअप की तस्वीरें देख कर बड़ा अजीब लगेगा।
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit)
माधुरी दीक्षित बॉलीवुड में अपने समय की एक सफल अभिनेत्री है। माधुरी ने अपने कैरियर में कई हिट फिल्में दी है। माधुरी दीक्षित ने 3 साल की उम्र में कत्थक सीखना शुरू किया और 8 साल की उम्र में अपना पहला परफॉर्मेंस दिया। माधुरी दीक्षित ने फिल्म इंडस्ट्री में एक खास मुकाम हासिल किया और लाखों फैंस के दिलों में जगह बनाई। 17 साल की उम्र में माधुरी दीक्षित ने राजश्री की फिल्म “अबोध” से अपने कैरियर की शुरुआत की थी। लेकिन किसी वजह से यह फिल्म नहीं चल पाई और उन्होंने फिर से अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना शुरू कर दिया था। लेकिन बाद में माधुरी ने एक नहीं बल्कि कई हिट फिल्में दी थी। माधुरी मेकअप में बहुत खूब सूरत दिखती हैं लेकिन आप उनके बिना मेकअप की तस्वीर देखें।
तब्बू (Tabassum Fatima Hashmi, Tabu)
बॉलीवुड फिल्म जगत की मशहूर अभिनेत्री तब्बू 90 के दशक में टॉप की अभिनेत्रियो में से एक थी लेकिन अब तब्बू 50 साल की हो चुकी है। लेकिन अभी तक तब्बू ने शादी नहीं की है। फिल्मों में भी तब्बू काफी खूबसूरत नजर आती है। लेकिन अब रियल लाइफ में कुछ इस तरह दिखाई देती है।
रानी मुखर्जी (Rani Mukherji)
मशहूर अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने 90 के दशक में एक से बढ़कर एक फिल्में की। रानी की उम्र 43 वर्ष हो चुकी है लेकिन फिर भी उन्हें बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री में गिना जाता है। आज भी रानी मुखर्जी अपनी फिल्मों से महिलाओ का हौसला बढ़ती नजर आती है। लेकिन बिना मेकअप की रानी मुखर्जी भी कुछ इस तरह से दिखाई देती है।