VIDEO:शाहिद अफरीदी ने यूसुफ को बताया तबलीगी जमाती, बोले- दाढ़ी और टोपी रखने से कुछ नहीं… – The Focus Hindi

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_users' doesn't exist]
SELECT * FROM wp_users WHERE ID IN (1)

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_users' doesn't exist]
SELECT * FROM wp_users WHERE ID = '1' LIMIT 1

VIDEO:शाहिद अफरीदी ने यूसुफ को बताया तबलीगी जमाती, बोले- दाढ़ी और टोपी रखने से कुछ नहीं…

पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटरों में शुमार शाहिद अफरीदी अपने ही देश के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ पर जमकर बरसे.

उन्होंने कहा कि दाढ़ी रखना और टोपी पहनना एक मुस्लिम के लिए बड़ी बात है लेकिन अपनी नीयत को साफ रखना भी जरूरी है. अफरीदी का एक पुराना वीडियो यूट्यूब पर है जिसमें वह यूसुफ को नसीहत देते दिख रहे हैं. करियर में 27 टेस्ट, 398 वनडे और 99 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले अफरीदी Ary News को दिए इस इंटरव्यू में कहते हैं कि मोहम्मद यूसुफ काफी अरसे से कुछ ना कुछ बोल रहे हैं.

मैं एक टीवी चैनल पर उन्हें देख रहा था कि वह कैसी-कैसी बाते कर रहे थे. मैं समझता हूं कि वह मुझसे बहुत बड़े और बहुत अच्छे क्रिकेटर हैं. उम्मीद है कि वह मुझसे बहुत अच्छे मुसलमान भी होंगे. वह आगे कहते है मैं उनसे यही कहूंगा कि अब वह क्रिकेटर नहीं रहे. अब उनका ताल्लुक एक त’ब’ली’गी ज’मा’त से रह गया है.

वह कोशिश करें कि उन्होंने अपनी इ’ज्ज’त नहीं रखनी है तो वह कम से कम ज’मा’त की इ’ज्ज’त रखे. इसलिए कि म’स्जि’दों में जाकर स्कूलों में जाकर हर जगह अ’ल्ला’ह के बारे में बयान देना गलत है. कहना कुछ और है मतलब कुछ और है. आपको इतनी इज्जत मिली है लेकिन टीवी पर बैठकर आप उसे उड़ाए जा रहे हो.

अफरीदी आगे कहते हैं ‘मेरे ख्याल से दाढ़ी और टोपी रखना अच्छी बात है. मुझे भी हिदायत मिले तो मैं भी दाढ़ी रखूं और टोपी पहन लूं लेकिन उससे बेहतर है कि अंदर के इंसान को बदलना और उसे अच्छा बना लो. आपके अंदर का इंसान अच्छा हो जाए तो आप पर दाढ़ी भी अच्छी लगेगी और टोपी भी और आपके चेहरे पर भी नूर आएगा.

बैठकर पाकिस्तान क्रिकेट को बेहतर बनाने की बात करते हैं लेकिन ये वही लोग हैं जिन्होंने पाकिस्तानी टीम को छोड़कर आईसीएल में खेलने का फैसला किया. मुझे भी 8 करोड़ का ऑफर मिला था लेकिन मैंने इनकार कर दिया. अफरीदी ने टेस्ट करियर में 1716 रन और 48 विकेट लिए जबकि वनडे में उनके नाम 8064 रन और 395 विकेट हैं.

उन्होंने 99 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 1416 रन बनाए और 98 विकेट भी लिए. वहीं, मोहम्मद यूसुफ ने 90 टेस्ट और 288 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. उनके नाम टेस्ट में 24 शतकों की मदद से कुल 7530 रन हैं जबकि वनडे में उन्होंने 64 अर्धशतकों और 15 सेंचुरी की मदद से कुल 9720 रन बनाए.

Leave a Comment