VIDEO:6 फुट 5 इंच के बल्लेबाज ने दिखाई दबंगई, 14 गेंदों पर ठोके 64 रन, एक ओवर में ठोके 55 रन – The Focus Hindi

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_users' doesn't exist]
SELECT * FROM wp_users WHERE ID IN (1)

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_users' doesn't exist]
SELECT * FROM wp_users WHERE ID = '1' LIMIT 1

VIDEO:6 फुट 5 इंच के बल्लेबाज ने दिखाई दबंगई, 14 गेंदों पर ठोके 64 रन, एक ओवर में ठोके 55 रन

32 साल के 6 फुट 5 इंच लंबे एलेक्स हेल्स ने नॉटिंघमशर के लिए खेलते हुए रन धुआंधार बरसाए.

ये कमाल उन्होंने T20 ब्लास्ट में 15 जून को डरहम के खिलाफ खेले मैच में किया. मुकाबले में नॉटिंघमशर ने पहले बैटिंग की और उसके लिए ओपन करने एलेक्स हेल्स उतरे और उतरते ही शुरू हो गए. उन्होंने डरहम के खिलाफ ऐसा हल्ला बोला कि उनके गेंदबाज बस तमाशा ही देखते रहे.

हेल्स के ह’म’ले ने गेंदबाजों की उड़ाई नींद

दाएं हाथ के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने तूफानी बैटिंग की और 80 मिनट तक क्रीज पर खड़े रहे. इस दौरान उन्होंने 54 गेंदों का सामना किया और 96 रन बनाए. हेल्स की इस पारी में 10 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. यानी अपनी 96 रन की नाबाद पारी में 64 रन हेल्स ने सिर्फ चौके और छक्के से बनाए.

शतक 4 रन से चूकने वाले हेल्स का स्ट्राइक रेट उनकी बल्लेबाजी के दौरान 177.77 का रहा. डरहम के गेंदबाजों पर हेल्स का आ’तं’क ऐसा था कि उनके किसी भी गेंदबाज का इकॉनमी रेट 7 से कम का नहीं था. डरहम के 6 में से 3 गेंदबाजों पर उन्होंने 10 से ऊपर की इकॉनमी से रन लूटे.

हेल्स के दम पर 13 रन से जीते नॉटिंघमशर
एलेक्स हेल्स की विस्फोटक इनिंग के दम पर नॉटिंघमशर ने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 195 रन बनाए. जवाब में डरहम की टीम ने फाइट तो खूब किया, पर हेल्स के तूफान से बने स्कोर के आगे उनकी कोशिश में 13 रन कम रह हए. डरहम की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 182 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई.

एक ओवर में ठोके थे 55 रन

इंग्लैंड टीम के दिग्गज बल्लेबाज एलेक्स हेल्स के नाम 1 ओवर में 55 रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 1 ओवर में 8 छक्के और 1 चौकों की मदद से 55 रन बनाए थे। इस ओवर में तीन गेंदे नो बॉल थी, और इस लिस्ट में एलेक्स हेल्स नंबर एक पर आते है।

Leave a Comment