देश की सबसे कठिन परीक्षा जिसे पास करने के लिए हर कोई बचपन से सपना देखता है.
लेकिन जब उसे पास करने की बारी आती है तो वह समझ पता है की कितना कठिन हैं। वैसे तो हर कोई सी परीक्षा को पास करना कठिन है लेकिन आईएएस की परीक्षा को पास करना ज्यादा कठिन इसलिए हो जाता है क्योकि इसमें लिखित और इंटरव्यू दोनों होता है जिसमे लिखित पास की जा सकती है लेकिन इंटरव्यू कठिन होता हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की इंटरव्यू में ऐसे प्रश्न पूछे जाते है की उन्हें सुन कर आपका दिमाग घूम जाए। क्योकि इस इंटरव्यू में इंटरव्यूअर इस प्रकार के प्रश्न पूछ लेता है जिसका कभी आपने अनुमान भी न लगाया हो। आप सोच रहे होंगे की ऐसा क्या पूछ लिया जाता है तो आपकी जानकारी के लिए हम आपके लिए कुछ सवाल और उनके अजीबो गरीब जवाब ले कर आए हैं। जिन्हें सुन कर आप हैरान हो जाओगे। ध्यान रहे यह सिर्फ आपकी समझ के लिए है हम आपसे ऐसा कोई वादा नहीं करते की यही प्रश्न पूछे जाएंगे। तो चलिए देखते है कुछ ऐसे ही अजीबों गरीब सवाल के जवाब।
सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जो हमेशा गिरती पड़ती रहती है पर वो कभी टू’ट’ती नहीं है?
जवाब : बारिश
सवाल : एक आदमी 12 किमी उत्तर की और, फिर 15 किमी पूर्व की और, फिर 19 किमी पश्चिम की और, फिर 15 किमी दक्षिण की और चलता है. तो वो आदमी अपने प्रारंभिक बिंदु से कितनी दूरी पर होगा?
जवाब : 5 कम
सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जो हमें एक बार फ्री मिलती है लेकिन दूसरी बार नहीं?
जवाब : दांत
सवाल : वकील काले रंग का कोट ही क्यों पहनते है?
जवाब : काला कोट अनुशासन और आत्मविश्वास दर्शाता है।
सवाल : अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं, तो आप क्या करेंगे?
जवाब : मुझे बहुत खुश होगी, क्योंकि मैं अपनी बहन के लिए आपसे बेहतर मैच नहीं ढूंढ सकता।
सवाल : दो जुड़वां बच्चे मई में पैदा हुए थे, लेकिन उनके जन्मदिन जून में हैं। यह कैसे संभव है?
जवाब : मई शहर का नाम है।
सवाल : अगर एक लड़का एक लड़की को प्रपोस करता है तो प्रपोस करना क्या अपराध की श्रेणी में आएगा?
जवाब : नही सर। आईपीसी के किसी भी सेक्शन में प्रपोज करने को अपराध की श्रेणी में नहीं रखा गया है।
सवाल : एक आदमी आठ दिन बिना नींद कैसे रह सकता है?
जवाब : वह रात में सोता है
सवाल : लड़की के शरीर की कौन सी चीज हम खा सकते है?
जवाब : लेडी फ़िंगर जिसे हिंदी में भिंडी बोलते है. जिसे हम खा सकते है।
साभार