भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का कहना है कि अगर विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में आगामी मैचों में रन बनाते हैं तो यह भारत के लिए प्लस पॉइंट होगा। दरअसल, साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या का चयन नहीं हुआ है। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप से पहले एनसीए रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। ऐसे में टीम से बाहर चल रहे पंत को लगातार तीन मैच खेलने का मौका मिलेगा और इस दौरान उनके पास टीम में जगह पक्की करने का शानदार मौका है।
दिनेश कार्तिक के शानदार परफॉर्मेंस के चलते ऋषभ पंत पिछले कुछ समय से टी20 टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पा रहे हैं। रोहित शर्मा ने भी यह साफ कर दिया है कि इन दोनों में से कोई एक ही खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में खेल सकता है। ऐसे में हार्दिक पांड्या की गौरमौजूदगी का फायदा पंत उठा सकते हैं।
क्रिकबज के एक शो के दौरान जब आशीष नेहरा से प्लेयर टू वॉच आउट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने ऋषभ पंत का नाम लिया। उन्होंने कहा ‘मैं ऋषभ पंत को देखना चाहूंगा। उनका अब प्लेइंग इलेवन में होना तय है, हार्दिक पांड्या के नहीं होने से उनके पास अच्छा मौका है। वह पिछले कुछ समय से टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। अब अगर वह भी रन बनाता है, तो यह भारत के लिए एक और प्लस पॉइंट होगा।’
वहीं जब यह सवाल शो में शामिल आरपी सिंह से पूछा गया तो उन्होंने भारत से सूर्यकुमार यादव और साउथ अफ्रीका से क्विंटन डी कॉक का नाम लिया।
सूर्यकुमार यादाव पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर को वो मजबूती दी है जिसकी तलाश भारत को कई सालों से थी। मौजूदा आईसीसी टी20 रैंकिंग में वह मोहम्मद रिजवान के बार दूसरे पायदान पर हैं। तिरुवनंतपुरम में भी 50 रनों की शानदार पारी खेल उन्होंने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
गुवाहाटी में खेले जाने वाले दूसरे टी20 के दौरान भारत के पास पहली बार मेहमानों को अपने घर टी20 सीरीज में मात देने का शानदार मौका है। भारत ने अभी तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर में टी20 सीरीज नहीं जीती है। तिरुवनंतपुरम में मिली जीत के बाद टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है।