पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने शुक्रवार रात इंग्लैंड के खिलाफ 27वां T20I अर्धशतक जड़ते हुए 87 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी के दम पर उन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 3000 रनों का आंकड़ा छुआ और भारतीय रन मशीन विराट कोहली के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की। बाबर आजम के नाम इस पारी के बाद T20I क्रिकेट में 3035 रन हो गए हैं। वह इस फॉर्मेट में सबसे तेज 3000 रन छूने वाले विराट कोहली के साथ संयुक्त रूप से सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं।
किंग कोहली ने T20I क्रिकेट में 3000 रनों का आंकड़ा 81 पारियों में छूआ था, वहीं बाबर आजम को भी इस मुकाम तक पहुंचने में इतनी ही पारी लगी। बाबर के T20I करियर पर एक नजर डालें तो उन्होंने 86 मैचों में 43.99 की औसत और 130.09 के स्ट्राइक रेट से यह रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम 2 शतक भी शामिल है। वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में रोहित शर्मा, विराट कोहली और मार्टिन गप्टिल के बाद चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं।
T20I क्रिकेट में सबसे तेज 3000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट-
विराट कोहली- 81
बाबर आजम- 81
मार्टिन गप्टिल- 101
रोहित शर्मा- 108
पॉल स्टर्लिंग- 113,
T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इस समय भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम है। रोहित ने 140 मैचों में 141.04 के स्ट्राइक रेट के साथ 3694 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 28 अर्धशतक और 4 शतक लगाए हैं। वहीं नंबर दो पर विराजमान विराट कोहली के नाम 108 मैचों में 3663 रन दर्ज है। कोहली का T20I क्रिकेट में औसत 50.17 का रहा है। वह इस फॉर्मेट में सबसे अधिक 33 अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं।
T20I क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट-
रोहित शर्मा- 3694
विराट कोहली- 3663
मार्टिन गप्टिल- 3497
बाबर आजम- 3035
पॉल स्टर्लिंग- 3011
बाबर आजम की धीमी पारी नहीं दिला पाई पाकिस्तान को जीत
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 7 मैच की टी20 सीरीज का 6ठां मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में मेजबानों को 8 विकेट से धूल चटाकर इंग्लिश टीम ने सीरीज में 3-3 की बराबरी कर ली है। कप्तान बाबर आजम (59 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 87 रन) के नाबाद अर्धशतक के दम पर पाकिस्तान ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य रखा था, इस स्कोर को मेहमान टीम ने फिलिप साल्ट की तूफानी पारी के दम पर मात्र 14.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। इंग्लैंड ने यह मैच 33 गेंदें शेष रहते जीत लिया। सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला इसी मैदान पर 2 अक्टूबर को खेला जाना है।