पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों जिम्बाब्वे के दौरे पर है और दोनों टीमों के बीच दो मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच हरारे में खेला जा रहा है. दूसरे टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ओर से तेज गेंदबाज ताबिश खान को डेब्यू करने का मौका मिला.
पहले बल्लेबाजी करन उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और इमरान बट सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौइत गये. पहले विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए अजहर अली ने आबिद अली के साथ मिलकर पाकिस्तान की टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया. दोनों ही बल्लेबाजों ने जिम्बाब्वे के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और अपने-अपने शतक पूरे किये.
अजहर अली ने अपने टेस्ट करियर का 18वीं शतक जबकि जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला शतक पूरा किया. इसके साथ ही अजहर अली इस वर्ष टेस्ट क्रिकेट में 400 से अधिक रन बनाने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गये हैं. अजहर अली (126 रन) ने इस वर्ष टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 50 से अधिक का स्कोर बनाने के मामले में रोहित शर्मा को और रन बनाने में स्मिथ को पीछे छोड़ा.
कई रिकॉर्ड में बने नंबर
1- अजहर अली नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक शतक (14 शतक) जड़ने वाले बल्लेबाज बन गये हैं और इस मामले में अजहर ने युनुस खान (13 शतक) को पीछे छोड़ा.
2- घरेलू मैदान से बाहर अजहर ने सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में केन विलियमसन (09 शतक) को पीछे छोड़ पहला स्थान हासिल किया.
3- अजहर अली ने आबिद अली के साथ मिलकर जिम्बाब्वे के विरुद्ध दुसरे विकेट के लिए हरारे में सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड बनाया.
4- लगातार पिछले आठ सालों में शतक जड़ने वाले अजहर अली पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज बन गये हैं.