6666666..अफ़्रीकी बल्लेबाज ने मचाई तबाही, 15 गेंदों ठोक डाले 88 रन, T20 में 265 रन बना 11 ओवर में जीता मैच – The Focus Hindi

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_users' doesn't exist]
SELECT * FROM wp_users WHERE ID IN (1)

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_users' doesn't exist]
SELECT * FROM wp_users WHERE ID = '1' LIMIT 1

6666666..अफ़्रीकी बल्लेबाज ने मचाई तबाही, 15 गेंदों ठोक डाले 88 रन, T20 में 265 रन बना 11 ओवर में जीता मैच

T20 ब्लास्ट (T20 Blast) में समरसेट और डर्बीशर के बीच खेला गया. क्वार्टरफाइनल में समरसेट ने डर्बीशायर को 191 रन से हराकर धमाल मचा दिया. टी-20 क्रिकेट में यह रनों के हिसाब ( in full-member countries) से सबसे बड़ी जीत है.

मुकाबले में समरसेट ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 5 विकेट पर 265 रन बनाए जिसके बाद डर्बीशायर की टीम केवल 74 रन पर ऑलआउट हो गई. T20 ब्लास्ट के चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में जहाँ एक टीम रनों के एवरेस्ट पर चढ़ी तो दूसरी टीम उतने ही कम स्कोर पर ढेर हो गई. दोनों टीमों के खेल में जमीन आसमान का अंतर दिखा, यही वजह रही कि जो जीत और हार का फर्क दिखा वो भी एक नया रिकॉर्ड बन गया.

Imageसमरसेट ने T20 ब्लास्ट में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बनाया

समरसेट के खिलाफ डर्बीशर को 191 रन से हार का सामना करना पड़ा. इतने रन टी20 में बनते हैं लेकिन डर्बीशर को इकने बड़े अंतर से हार मिली है. ये T20 ब्लास्ट में रनों के लिहाज से अब तक की सबसे बड़ी जीत है. अब आप समझ सकते हैं कि समरसेट ने कितना बड़ा टोटल स्कोर बोर्ड पर टांगा होगा.

समरसेट ने इंग्लैंड में बना T20 का सबसे बड़ा स्कोर

Imageसमरसेट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 265 रन बनाए. ये इंग्लैंड में बना सबसे बड़ा T20 स्कोर है. वहीं क्रिकेट के इस फॉर्मेट के इतिहास में बना 5वां सबसे बड़ा स्कोर है. समरसेट की टीम इस स्कोर तक पहुंची तो इसमें उसके 32 साल के बल्लेबाज की बड़ी भूमिका रही, जिन्होंने महज 36 गेंदों पर ही ऐसा फायर किया कि बड़ा स्कोर आसानी से बन गया.

साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने 36 गेंदों पर ठोके 93 रन

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रिली रोसोऊ ने समरसेट के लिए खेलते हुए 36 गेंदों पर 93 रन बनाए.258.33 की स्ट्राइक रेट से खेली उनकी पारी में 7 छक्के और 8 चौके शामिल रहे. उनकी इनिंग 55 मिनट तक चली. लेकिन इस दौरान मैदान के हर कोने से रन निकलते दिखे. डर्बीशर के गेंदबाजों की इस कुटाई में रिली को टॉप बैंटन का भी अच्छा साथ मिला.

Imageजिन्होंने 41 गेंदों पर 6 छक्के उड़ाते हुए 73 रन बनाए. इन दो बल्लेबाजों के जोर पर समरसेट ने 265 का जो टोटल स्कोर बनाया, उसके आगे डर्बीशर ना तो 100 रन बना सकी और ना ही 20 ओवर विकेट पर टिक सकी. पूरी टीम 11.2 ओवर में ही 74 रन पर ऑलआउट हो गई.

Leave a Comment