लंका प्रीमियर लीग में कल खेले गये दूसरे मैच में जाफना किंग्स ने कोलम्बो स्टार्स की टीम को 93 रनों से शिकस्त दी. मैच में कोलम्बो स्टार्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और जाफना किंग्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.
18-18 ओवर के मैच में जाफना किंग्स की शुरुआत बेहद ही खराब रही. हालांकि इसके बाद कोहलर कैडमोर शोएब मलिक ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई. बल्लेबाज कोहलर 21 गेंद में 40 रन जबकि मलिक ने भी 24 गेंद में धुआंधार 44 रन की पारी खेली.
अशेन बंडारा और थिसारा परेरा ने मोर्चा संभालते हुए तेजी से रन बनाये. बंडारा ने 30 गेंद में 42 रन जबकि थिसारा परेरा 23 गेंद में 5 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए नाबाद 57 रन बनाये. इस तरह से टीम ने 18 ओवर में 6 विकेट पर 207 रन का स्कोर खड़ा किया.
कोलम्बो के लिए प्रसन्ना ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये. जवाब में खेलते हुए कोलम्बो की टीम114 रन बनाकर आउट हो गई. जाफना के लिए हसारंगा और तीक्ष्णा ने 4-4 विकेट अर्जित किये.
अशान प्रियंजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. वह 35 रन बनाने में सफल रहे वहीं दिनेश चाँडीमल ने भी 28 रन बनाए.