क्रिकेट के खेल में हमेशा ही एक गेंदबाज का रोल काफी अहम रहता है. एक गेंदबाज हमेशा मुश्किल मैचों में अपनी टीम को जीत दिलाता है. लेकिन कभी-कभी यही गेंदबाज बल्लेबाजों को फ्री के रन दे देते हैं. इसका सबसे बड़ा उदाहरण नो गेंद फेंकना होता है. लेकिन दुनिया में 5 गेंदबाज ऐसे भी हैं जिन्होंने आजतक एक भी नो गेंद नहीं फेंकी. इस लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल है.
इयान बॉथम
इस लिस्ट में इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर इयान बॉथम का नाम भी आता है. बॉथम ने कभी अपने 16 साल के करियर में एक भी नो बॉल नहीं फेंकी है. बॉथम ने 102 टेस्ट मैचों में 383 विकेट चटकाए वहीं बल्ले से उन्होंने 5200 रन बनाए. वहीं 116 वनडे मुकाबलों बॉथम के नाम 2113 रन और 145 विकेट दर्ज हैं.
इमरान खान
पाकिस्तान के सबसे सफल कप्तान इमरान खान दुनिया के उन 5 गेंदबाजों में शामिल हैं जिन्होंने अपने करियर में एक भी नो गेंद नहीं फेंकी. इमरान खान 1982 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बने. इमरान की कप्तानी में ही 1992 में पाकिस्तान ने अपना इकलौता और पहला वनडे वर्ल्ड कप जीता था. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 88 टेस्ट मैचों में 3807 रन बनाए और 362 विकेट चटकाए.
लांस गिब्स
वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर लांस गिब्स ने भी अपने करियर में एक भी नो बॉल नहीं फेंकी. इस ऑफ स्पिनर ने वेस्टइंडीज के लिए 79 टेस्ट और 3 वनडे मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने कुल 311 विकेट चटकाए. वो एक भी नो गेंद ना फेंकने वाले दुनिया के एकमात्र स्पिनर हैं.
डेनिस लिली
इस लिस्ट में एक नाम डेनिस लिली का नाम भी आता है. लिली ने भी अपने करियर में एक भी नो गेंद नहीं फेंकी. उन्होंने 70 टेस्ट मैचों में 355 विकेट चटकाए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 63 वनडे मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 103 विकेट लिए हैं.
कपिल देव
भारत को 1983 में पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव ने भी अपने करियर में कभी एक भी नो गेंद नहीं फेंकी. कपिल ने भारत के लिए 131 टेस्ट और 225 वनडे मुकाबले खेले. उन्होंने इतने ही मैचों में बल्ले से क्रमश: 5248 और 3783 रन बनाए. वहीं उनके नाम 434 टेस्ट और 253 वनडे विकेट दर्ज हैं.