जारी हुई वनडे में सबसे ज्यादा बार 300 रन बनाने वाली टीमों की लिस्ट, जानिए टीम इंडिया का स्थान – The Focus Hindi

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_users' doesn't exist]
SELECT * FROM wp_users WHERE ID IN (1)

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_users' doesn't exist]
SELECT * FROM wp_users WHERE ID = '1' LIMIT 1

जारी हुई वनडे में सबसे ज्यादा बार 300 रन बनाने वाली टीमों की लिस्ट, जानिए टीम इंडिया का स्थान

एक समय था जब वनडे में 300 रन बनाना बड़ा मुश्किल होता था, लेकिन बदलते समय के साथ अब ये आम बात हो गई है. भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में संपन्न तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला की छह पारियों में से पांच में 300 से अधिक रन बनाए गए थे.

हालांकि, कुछ समय पहले, 300 रनों को जीत की गारंटी माना जाता था. 1975 के विश्व कप में, इंग्लैंड भारत के खिलाफ पहले 300 रन तक पहुंचा. आज हम उन पांच टीमों के बारे में जानेंगे जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक 300 रन बनाए हैं.

1. भारत
एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे अधिक 300 रन बनाने का श्रेय भारतीय टीम को जाता है. टीम इंडिया ने अब तक 120 बार ऐसा किया है. वहीं पांच बार टीम ने 400 से अधिक रन बनाए हैं. भारत ने पहली बार 15 अप्रैल 1996 को शारजाह में पाकिस्तान के खिलाफ 300 रन का आंकड़ा पार किया था. वनडे क्रिकेट में भारत का सर्वोच्च स्कोर वेस्टइंडीज के खिलाफ 418 है.India vs England T20Is: Top 5 Indian batsmen to watch out for | Cricket News - Times of India
2. ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम वनडे में 300 या इससे अधिक रन बनाने वाली दूसरी टीम है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अब तक 111 बार ऐसा किया है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार 11 जून 1975 को श्रीलंका के खिलाफ 300 रन बनाए थे. वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का सर्वोच्च स्कोर 434 है.

3. साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीकी टीम ने 300 से अधिक रन का स्कोर 84 बार बनाया है.  इस टीम ने पहली बार 11 दिसंबर 1994 को न्यूजीलैंड के खिलाफ 300 का आंकड़ा छुआ था. एकदिवसीय क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका का सर्वोच्च स्कोर 438 है, जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के 435 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 2006 में बनाया था.

4. इंग्लैंड
एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 300 रन बनाने के मामले मे इंग्लैंड चौथे नम्बर पर है.  इंग्लिश टीम ने अब तक 82 दफा यह रिकॉर्ड बनाया है. इंग्लैंड का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 481 रन है जो कि उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2019 में बनाया था.

5. पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 81 बार 300 से अधिक रन बनाए हैं. पहले विश्व कप में पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ पहली बार 300 रन बनाए. वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान का सर्वोच्च स्कोर 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 399 है.
अन्य टीमें
सबसे ज्यादा बार 300 रन बनाने के मामले में छठे स्थान पर श्रीलंका है जिसने 74 बार यह कारनामा किया है. सातवें नम्बर पर न्यूजीलैंड (62 बार) आठवें पर वेस्टइंडीज (50 बार) है. इसके आलावा जिम्बाब्वे की तरफ से 28 और बांग्लादेश की तरफ से 19 बार 300 या उससे अधिक का स्कोर बनाया गया है.

Leave a Comment