संन्यास के 3 साल बाद हाशिम अमला की धमाकेदार वापसी, 174 गेंद पर ऐतिहासिक पारी खेल रचा इतिहास – The Focus Hindi

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_usermeta' doesn't exist]
SELECT user_id, meta_key, meta_value FROM wp_usermeta WHERE user_id IN (1) ORDER BY umeta_id ASC

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_users' doesn't exist]
SELECT * FROM wp_users WHERE ID IN (1)

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_users' doesn't exist]
SELECT * FROM wp_users WHERE ID = '1' LIMIT 1

संन्यास के 3 साल बाद हाशिम अमला की धमाकेदार वापसी, 174 गेंद पर ऐतिहासिक पारी खेल रचा इतिहास

इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप (County Championship) का खुमार जोरों पर है. इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप (County Championship) में फ़िलहाल कई मुकाबले खेले जा रहे हैं. ससेक्स के खिलाफ मैच में डर्बीशर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

डर्बीशर की टीम का यह फैसला सही साबुत हुआ. पहले दिन का खेल खत्म होने तक डर्बीशर ने 2 विकेट पर 327 रन बना लिए थे. डर्बीशर की तरफ से शान मसूद ने नाबाद दोहरा शतक जड़ा. ससेक्स के खिलाफ पहले दिन का खेल खत्म होने पर शान मसूद 201 रन बनाकर नाबाद रहे.

शान ने 271 गेंदों का सामना करते हुए 22 चौकों की मदद से अपनी पारी खेली. वहीं Surrey vs Hampshire मैच में हाशिम अमला ने शानदार पारी खेली. Surrey vs Hampshire मैच में सरे की टीम ने 3 विकेट पर 339 रन बना लिए हैं.

हाशिम अमला ने 6 साल बाद फिर खेली सबसे धीमी पारी, 278 गेंदों में बनाए 40 से  भी कम रन - hashim amla played slowest innings after 6 years - Sports Punjab  KesariSurrey की तरफ से 2019 में सन्यास लेने वाले हाशिम अमला ने 173 गेंदों का सामना करते हुए 73 रन की पारी खेली. इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पॉप 121 रन बनाकर जबकि फॉक्स 45 रन बनाकर नाबाद थे.

शान मसूद का रिकॉर्ड

पाकिस्तानी बल्लेबाज शान मसूद के फर्स्ट क्लास करियर का ये पहला दोहरा शतक भी है. इससे पहले शान मसूद 18 शतक लगा चुके थे. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इससे पहले शान मसूद का सबसे बड़ा स्कोर 199 रन का था. पाक बल्लेबाज शान मसूद ने 138 फर्स्ट क्लास मैचों में अब 8200 से ज्यादा रन बना लिए हैं.

Leave a Comment