पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज शोएब मलिक ने सोमवार को शारजाह में खेले गए मैच में स्कॉटलैंड के खिलाफ इतिहास रच दिया. उन्होने 18 गेंदो पर आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 54 रन बनाए. जिसके साथ ही वह टी20 में पाकिस्तान की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं.
शोएब मलिक जब यह आतिशी पारी खेल रहे थे उस दौरान उनकी पत्नी और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा भी बेटे इजहान मिर्जा मलिक के साथ स्टेडियम में मौजूद रहीं. मैच के दौरान सानिया और इजहान को शोएब मलिक की जमकर हौसलाअफजाई करते देखा गया.
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. शोएब मलिक जब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए तब पाकिस्तान का स्कोर 15 ओवर में 3 विकेट पर 112 रन था. इसके बाद पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने सिर्फ 18 गेंद में फिफ्टी जड़कर अपने देश के लिए सबसे तेज पचासा बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर निदा डार का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा. निदा डार ने 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की ओर से 20 गेंद में अर्धशतक लगाया था.
शोएब का प्रदर्शन अंतिम 2 ओवर में असाधारण था. उन्होंने आखिरी 2 ओवर में 8 गेंदें खेलीं और 37 रन बनाए. उनकी इस तूफानी पारी के दम पर पाकिस्तान 20 ओवर में 4 विकेट पर 189 रन बनाने में सफल रहा. शोएब 18 गेंद में 54 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 6 छक्के और एक चौका लगाया.
जितनी बार भी शोएब ने छक्का लगाया बेटे इजहान मिर्जा मलिक के साथ पत्नी सानिया मिर्जा को उनकी हौसलाअफजाई करते देखा गया. सानिया के शोएब के लिए चीयर करने के स्क्रीनशॉट ट्विटर पर वायरल हो गए. सोशल मीडिया यूजर्स ने स्टार क्रिकेटर की पत्नी को उनके लिए “लकी चार्म” होने का श्रेय दिया.
Sania Mirza Is The Only indian Going To Semifinals 😂😂#T20WorldCup21 #TeamIndia #PAKvSCO pic.twitter.com/XpCCbawbge
— T.Writes🇵🇰 (@TWrites11) November 7, 2021
@TWrites11 ने लिखा, ‘सानिया मिर्जा सेमीफाइनल में पहुंचने वाली इकलौती भारतीय हैं.’
Petition to have Sania Mirza in each match when Pakistan is playing.#shoaibmalik #PAKvsSCO pic.twitter.com/8DFd4RIIwD
— 𝑀𝐴𝑛𝑎ℎ𝑖𝑙 𝑠ℎ𝑒ℎ𝑏𝑎𝑧 ^_^ (@Mahii_taekook07) November 7, 2021
@Mahii_taekook07 ने लिखा, ‘हम इस मांग के साथ याचिका दाखिल करते हैं कि जब भी पाकिस्तान खेल रहा हो सानिया मिर्जा उस मैच में जरूर मौजूद रहें.’