शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने अपनी तेज गेंदबाजी से क्रिकेट जगत में कई रिकॉर्ड कायम किये. शाहीन शाह अफरीदी ने अपनी स्विंग गेंदबाजी से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. पाक टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) अब एक नए रूप में दिखेंगे.
पाक की खैबर पख्तूनख्वा पुलिस की ओर से शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को मानद डीएसपी का पद प्रदान किया गया है. इसके अलावा पाक तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) गुडविल एंबेसेडर भी बनाया गया है.
आपको बता दे शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के पिता भी यहीं पुलिस अधिकारी थे. हालांकि शाहीन के पिता अब रिटायर हो चुके हैं. वहीं शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के भाई भी पुलिस विभाग में ही काम कर रहे हैं. शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) युवाओं के बीच काफी फेमस हैं, इस कारण उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है.
पाक पुलिस को उम्मीद है कि इस कदम से लोगों का उन पर भरोसा बढ़ेगा. पाक तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. पाक पुलिस के द्वारा नई जिम्मेदारी दिए जाने पर पाक क्रिकेटर शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने कहा कि उनके लिए पुलिस का एंबेसेडर बनना गर्व की बात है.
वहीँ शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने सोशल मीडिया पर लिखा कि खैबर पख्तूनख्वा पुलिस का गुडविल एंबेसेडर बनना मेरे लिए सम्मान की बात है. मैं अपनी मातृभूमि को सुरक्षित रखने के लिए बाकी पाकिस्तानी सेनाओं के प्रति भी आभार व्यक्त करना चाहता हूं. आखिर में शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने धन्यवाद और पाकिस्तान जिंदाबाद कहा.
पाकिस्तान टीम को जाना है श्रीलंका के दौरे पर
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी पाकिस्तान टीम का हिस्सा हैं. पाक टीम को इसी महीने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका जाना है. पिछले साल यूएई में हुए टी20 वर्ल्ड कप में शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने रोहित शर्मा और केएल राहुल को आउट कर काफी सुर्खिंया बटोरी थी. इसी कारण पाकिस्तान की टीम पहली बार वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को हराने में सफल हुई थी.