सोशल मीडिया पर इन दिनों उथल-पुथल मची हुई है,
दरअसल, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स मामले में NCB द्वारा गिरफ्तार करने के बाद से सोशल मीडिया पर इसको लेकर अपडेट आ रहे हैं. हाल ही में शाहरुख खान के बेटे अब राम की एक पुरानी तस्वीर दोबारा से वायरल हो रही है. जिसमें अबराम नमाज पढ़ते नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
इस तस्वीर पर फैंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोगों ने प्यार जताया तो कुछ ने कहा कि अबराम बड़े भाई आर्यन के लिए दुआ कर रहे हैं.
ये ही सच्चाई_
यह तस्वीर बीती ईद केदौरान की है जिसे खुद शाहरुख ने अपने सोशल मीडिया अकाउंटसे शेयर किया था. ईद मौके पर बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने भी फैंस को बधाई देते हुए अपने सबसे छोटे बेटे अबराम की तस्वीर शेयर की थी।
View this post on Instagram
शाहरुख ने अबराम की मोनोक्रोम तस्वीर शेयर की जिसमें वो बहुत क्यूट है जिसमें वो नमाज पढ़ते नजर आ रहे हैं। इसे पोस्ट कर शाहरुख ने लिखा, ‘सबको ईद मुबारक। भगवान करे ये दिन और वास्तव में हर दिन अपने सभी प्रियजनों की जिंदगी में शांति, खुशी और स्वास्थ्य लाए।’ मालूम हो कि शाहरुख खान के अलावा प्रियंका चोपड़ा और सलमान खान जैसे एक्टर्स ने भी सोशल मीडिया पर अपने फैंस को ईद की बधाई दी ।
यह तस्वीर ईद उल जुहा के खास मौके पर शेयर की गई थी जो फिर से वायरल होरही है और फैंस इस पर दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं.