साउथम्पटन में खेले जा रहे आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के निर्णायक मुकाबले के पांचवें दिन भारतीय गेंदबाजों ने मैच को पलट दिया.
एक समय 2 विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाकर मजबूत स्थिति में नज़र आ रही न्यूजीलैंड की टीम अब 135 के स्कोर पर 5 विकेट खोकर संघर्ष कर रही है. इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी ने 2-2 सफलता अर्जित करते हुए टीम इंडिया को मैच में फ्रंटफुट पर लाकर खड़ा कर दिया.शमी ने बनाया खास रिकॉर्ड
मोहम्मद शमी ने पारी के 70वें ओवर की दूसरी गेंद पर बीजे वाटलिंग को बोल्ड करके एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम शामिल कर लिया. शमी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 बल्लेबाजों को बोल्ड करने वाले भारत के सातवें और कुल विश्व के 46वें गेंदबाज बन गए हैं.
शमी ने 142 मुकाबलों (टेस्ट,वनडे,टी20) में 340 विकेट अर्जित किए हैं. इस दौरान उन्होने 100 बल्लेबाजों को बोल्ड किया है. शमी के अलावा अनिल कुम्बले (186), जहीर खान (142), कपिल देव (167), ज्वागल श्रीनाथ (125), आर अश्विन (120) और रविन्द्र जडेजा (100) यह कारनामा कर चुके हैं.
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को मुरलीधरन ने बोल्ड किया है. उन्होने 445 मैंचो में 1347 विकेट लिए हैं. जिसमें 290 बतौर बोल्ड प्राप्त किए हैं. इसके अलावा वसीम अकरम (278) और वकार युनुस (258) विकेट बोल्ड के रूप में ले चुके हैं.