सीरीज के पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीत अर्जित की. टीम इंडिया ने 111 रन का पीछा करते हुए 18.4 ओवर में 114 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. रोहित शर्मा ने नाबाद 76 रन जबकि धवन ने नाबाद 31 रन बनाये. बुमराह को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया और इंग्लैंड को 110 रनों के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया. यह पहला मौका है जब भारत ने इंग्लैंड को वनडे में 10 विकेट से हराया है. कप्तान रोहित शर्मा ने 76 और शिखर धवन ने 31 रन बनाए.
इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब दूसरा वनडे मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा. मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने इंग्लैंड को 110 रन पर समेटकर उन्हें सही साबित किया.
जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा छह और मोहम्मद शमी ने तीन विकेट हासिल किये. वहीं प्रसिद्ध कृष्णा को एक विकेट मिला. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए. डेविड विली ने 21 और कार्स ने 15 रन की पारी खेली.
धवन-रोहित की जोड़ी ने रचा इतिहास
वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने अपने 5000 हजार रन पूरे कर लिए हैं. पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन और गांगुली के बाद यह दूसरी भारतीय सलामी जोड़ी है, जिसने वनडे में यह उपलब्धि हासिल की है.
न्यूनतम स्कोर पर आउट हुआ इंग्लैंड
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ अपना लोएस्ट (न्यूनतम) स्कोर भी बनाया. इससे पहले वनडे में भारत के खिलाफ इंग्लैंड का सबसे छोटा स्कोर 125 रन था. वह मैच 15 अक्टूबर 2006 को जयपुर में खेला गया था.