ज्यादातर आप सभी ने फिल्मों में देखा होगा बड़ी-बड़ी ह’वे’लि’यों में रा’जा-म’हा’रा’जा शा’ही जीवन गुजारते थे।
हालांकि यह सब सच बातें हैं लेकिन बीते जमाने की मानी जाती हैं लेकिन मौजूदा समय में भी ऐसे कई शा’ही परिवार मौजूद हैं जो महलों में रह रहे हैं. आज भी कई ऐसे शाही परिवार है जो अपना जीवन ठा’ठ बा’ट के साथ जीते हैं। आज हम आपको उन्हीं रा’ज’वं’शों के बारे में बताने जा रहे हैं।
1- मेवाड़ रा’ज’वं’श
राजस्थान की धरती को रा’जा म’हारा’जा’ओं और राजपूत का गवाह माना जाता रहा है। राजशाही खत्म हो चुकी है लेकिन आज भी इन राजा महाराजाओं का ठा’ठ वैसे ही बना हुआ है। बड़े-बड़े किलो में रहने वाले राजा महाराजा आज भी शानो शौकत से भरी जिंदगी गुजार रहे हैं। इनमें से कुछ र’ज’वा’ड़ों के वंशज आपको टीवी सीरियल्स में भी दिखाई देते हैं। ऐसे ही मेवाड़ राजघराने एक पूर्व राजा भगवत सिंह के बेटे अरविंद सिंह है। जो कई इवेंट में दिखाई देते हैं। इन्होंने बॉलीवुड से लेकर के हॉलीवुड तक के कई बड़े सितारों के साथ स्टेज शेयर किया है।
बता दें कि अक्षय कुमार के साथ अरविंद सिंह मास्टचेफ इंडिया में भी नजर आ चुके हैं । आपको बता दें की यह मेवाड़ 76वें सं’र’क्ष’क है।इन्होंने 1955 से 1984 तक मेवाड़ घराने की बागडोर भी सम्हाली है। इन्होंने ब्रिटेन से होटल मैनेजमेंट की डिग्री हासिल की है इस दौरान शिकागो में नौकरी भी करते थे। इनके शादी कच्छ की राजकुमारी के साथ संपन्न हुई है। और उनके दो बच्चे हैं बेटे लक्ष्यराज सिंह और बेटी राजकुमारी पद्मजा।
इनके दोनों बच्चे एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स में मैनेजिंग डायरेक्टर पद पर है। यह संगठन इनके पिता के द्वारा ही बनाया गया है। अरविंद सिंह को काफी महंगी गाड़ियों का शौक है। और इनके पास कई सारी महंगी गाड़ी मौजूद है ।जो भी नई गाड़ी लांच होती है यह उस के प्रोग्राम में देखे जाते हैं।
2 – वाडियार राजवंश
मैसूर के वाडियार राजघराने के राजा यदुवीर की पत्नी की तृषिका ने 6 दिसंबर को बा’ला’क को जन्म दिया था। बताया जाता है कि इस परिवार में 400 साल बाद किसी बच्चे की कि’ल’का’री गूंजी थी । राजा यदुवीर इस वाडियार वंश के 27वें राजा हैं।
इनकी शादी डूंगरपुर की राजकुमारी तृषिका के साथ हुई है । इनके पास लगभग 10000 करोड रुपए की प्रॉपर्टी है।बता दें कि यदुवीर 24 साल के हैं और इन्होंने अमेरिका से इंग्लिश और इकॉनोमक में डिग्री हासिल की है।
3- जयपुर का शाही परिवार
ब्रिगेडियर भवानी सिंह के नि’ध’न पर पदमनाभ सिंह शो’क सभा में शामिल होने के लिए आए थे। उन्होंने ब्रिगेडियर भवानी सिंह को मु’खा’ग्नि दी थी ।भवानी सिंह जी के बाद पदमनाभ सिंह ने जयपुर की गद्दी संभाली और राजा के तौर पर इनका रा’ज्या’भि’षे’क हुआ था।
इनकी राज्य अभिषेक के समय में जब ताज बनाया गया तो 12 तोपों की स’ला’मी भी दी गई थी। और राजशाही दल ने गा’र्ड ऑ’फ ऑ’न’र दिया था । उसके बाद से जयपुर के महाराजा कुमार पद्मनाभ सिंह को माना जाता है। इनके पास 19 एकड़ भूमि,3800 एकड़ की बंजर भूमि, माधोपुर लाऊज , रेस्ट हाउस, झील आदि काफी कुछ है। इसके अलावा जयपुर में इनकी एक दर्जन से भी अधिक हवेलियां हैं।
4- जोधपुर का राठौर परिवार
जोधपुर में रहने वाले राठौर परिवार का आज भी जोधपुर शहर पर राज चलता है। मेहरानगढ़ किले एवं उम्मेद भवन पैलेस इनके घर हैं ।यह दुनिया के सबसे बड़े किले और निजी आवासों में से एक है। बता दें कि महाराजा गज सिंह अपनी पत्नी एवं दो बच्चों के साथ उम्मेद भवन में वास करते हैं। इस पैलेस का अन्य हिस्सा यहां घूमने आने जाने वाले पर्यटकों के लिए खुला है।
और बाकी का हिस्सा ताज ग्रुप आफ होटल्स द्वारा देखरेख किया जाता है। यह डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए सबसे अधिक डिमांडिंग पैलस है। आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी यहीं हुई थी। महराज गज सिंह राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके हैं। और कुछ समय पहले तक उन्होंने त्रिनिदाद और टोबैगो में भारत के उच्चायुक्त के रूप में भी कार्य किया है।
5- बड़ोदरा का गायकवाड परिवार
18 शताब्दी में वडोदरा पर गायकवाड शासन किया है। यह लोग पुणे से आए थे। आपको बता दें कि 52 साल के समरजीतसिंह गायकवाड बड़ौदा के शाही परिवार के मुखिया है। जब इन्हें विरासत मिली थी तो इनके पास 20000 करोड से भी अधिक संपत्ति थी। यह लक्ष्मी पैलेस में रहते हैं जो कि दुनिया का सबसे बड़ा प्राइवेट रेसिडेंस है ।
गुजरात एवं बनारस की 17 से भी अधिक मंदिर ट्रस्ट का प्रबंध यही करते हैं। इनके 10 होल गोल्फ कोर्स भी हैं। समरजीतसिंह एक टॉप गोल्फ खिलाड़ी हैं इन्होंने रणजी ट्रॉफी में भी राज्य का प्रतिनिधि किया हुआ है। साल 2017 तक यह राजनीति में सक्रिय थे। लेकिन उसके बाद यह निष्क्रिय हो गए ।
6- भोसले का परिवार
महाराष्ट्र के शिवाजी महाराज एवं छत्रपति को किसी भी परिचय की आवश्यकता नहीं है। महाराष्ट्र के आसपास के कई जिले जैसे कि कोल्हापुर ,सतारा, नागपुर, मुधोल, सावंतवाडी और तंजौर में इनका राज्य फैला हुआ है ।
सतारा के उदयनराजे को तेरवा छात्रवृत्ति उपाधि धारक माना जाता है । वर्तमान में यह भाजपा के सदस्य भी हैं । इनके पास 170 करोड रुपए की घोषित संपत्ति है। इसमें की पांच कारें और कई प्रकार के आभूषण शामिल है। बता दें कि इनका दावा है कि यह शिवाजी महाराज के 17वें वंशज हैं ।
7-पटौदी नवाब परिवार
मंसूर अली खान पटौदी पटौदी परिवार के प्रमुख थे। उनके बेटे सैफ अली खान है। मंसूर अली खान पटौदी पूर्व क्रिकेटर थे और उन्होंने अभिनेत्री शर्मिला टैगोर के साथ शादी की थी। इनके तीन बच्चे हैं।
इनके बच्चे सैफ अली खान ,सोहा अली खान फिल्म लाइन में है और उनकी दूसरी बेटी फैशन उद्योग में प्रसिद्ध है । सैफ वर्तमान में पटौदी के नवाब के रूप में कार्यरत हैं। और पटौदी पैलेस के मालिक भी हैं। सैफ अली खान ने दो शादियां की हैं इनकी पहली पत्नी से इनके दो बच्चे हैं,सारा अली खान,और इब्राहिम। उन्होंने दूसरी शादी करीना कपूर से की है जिनसे की इनको दो बेटे हैं ।