पिछले कई सालों से सोशल मीडिया पर फैंस दोनों के रिश्ते के बारे में जानना चाहते थे। फैंस के बीच दोनों के सरनेम एक जैसे होने को लेकर लहगातार ब’ह’स चलती थी कि आखिर कटरीना और मो’ह’म्मद कैफ के बीच क्या रिश्ता है। अब खुद पूर्व क्रिकेटर मो’ह’म्मद कैफ ने इस रिश्ते को नाम दे दिया है।
मोहम्मद कैफ हाल ही में अभिनेत्री कैटरीना कैफ को लेकर एक ट्विट किया है। दरअसल, कैटरीना कैफ और मोहम्म’द कैफ को हमेशा से उनके सरनेेेम को लेकर कहा जाता था कि इन दोनों में कोई रिश्ता है। इस क’न्फ्यू’ज”न को मो’ह’म्म’द कैफ ने दूर कर दिया है। क्रिेकेटर ने हाल ही में अभिनेत्री से मुलाकात की है। कैटरीना से मिलने के बाद इस खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर एक फोटो भी शेयर की है।
क्रिकेटर ने तस्वीर के साथ कैप्शन भी लिखा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस फोटो में दोनों ही हंसते हुए नजर आ रहे हैं। मो’ह’म्म’द ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘आखिरकार दोनों कैफ मिले। जैसा कि पहले ही साफ कर चुका हूं कि अभी तक कोई रिश्ता नहीं सिवाय इं’सा’नि’य’त के।’ आपको बता दें कि पहले कई बार मो’ह’म्म’द कैफ और कैटरीना कैफ को लेकर कहा जा रहा था कि दोनों के बीच कोई रिश्ता जरूर है। लेकिन अब खिलाड़ी ने यह साफ कर दिया है कि उन दोनों कि बीच कोई रिश्ता नहीं है।
WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_users' doesn't exist]SELECT * FROM wp_users WHERE ID IN (1)
WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_users' doesn't exist]SELECT * FROM wp_users WHERE ID = '1' LIMIT 1