आईसीसी टी20 विश्वकप में पाकिस्तान की टीम ने भारत को 10 विकेट से हराकर अपने सफर का गोल्डन आगाज किया था. यह टीम टूर्नामेंट में सभी 5 मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है. जहां से फाइनल में पहुंचने के लिए उसे ऑस्ट्रेलियाई टीम से भिड़ना होगा.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मैथ्यू हेडन का मानना है कि पाकिस्तान की टीम खिताब की प्रबल दावेदार है. ट्रेनिंग और आध्यात्मिकता के प्रति खिलाड़ियों की प्रतिबद्धता की वजह से पाक टीम बेहतर नजर आ रही है. उन्होने कहा है कि यह टीम सेमीफाइनल ही नहीं बल्कि, इंशाअल्लाह, हम इससे आगे जाएंगे, फाइनल में जगह बनाएंगे.’
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होने वाले महामुकाबले से पहले हेडन ने कहा है कि हेडन ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस अभियान का आकर्षण दुबई में भारत के खिलाफ खेला गया पहला मैच रहा, जहां हम कल रात खेलेंगे. इसकी तुलना सिर्फ एशेज सीरीज से ही हो सकती है. इतने बड़े मैच को खेलने को लेकर इन खिलाड़ियों का रवैया और आत्मविश्वास शानदार था.’’
हेडन ने कहा है कि ‘‘मुझे लगता है कि उस मैच ने चार हफ्ते के ठोस काम, ट्रेनिंग को लेकर प्रतिबद्धता की नींव रखी. साथ ही इस्लाम के साथ दिल का रिश्ता है और इस तरह आध्यात्मिकता ने पाकिस्तान टीम के अंदर मार्गदर्शक और सभी को एकजुट करने में भूमिका निभाई.’’
रिजवान ने गिफ्ट किया कुरान
हेडन ने न्यूज कॉर्प ऑस्ट्रेलिया से बात करते हुए बताया कि पाकिस्तानी विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने उनको कुरान गिफ्ट की. वो कुरान अंग्रेजी भाषा में लिखी हुई थी। ये ऐसा तोहफा है जो हेडन कभी नहीं भूलेंगे और वो उनके दिल को छू गया. रिजवान और हेडन इस्लाम के बारे में बातें करते हैं और हेडन रोजाना कुरान पढ़ते हैं.
हेडन ने कहा, “रिजी (मोहमम्द रिजवान) और मैं ये जरूर कहेंगे कि वो बहुत खास पल था जो मैं कभी नहीं भूलूंगा. मुझे इस्लाम के बारे में जानने की जिज्ञासा है, मैं एक क्रिश्चिन हूं. एक क्राइस्ट को फॉलो करता है और एक मोहम्मद को. लेकिन उसने मुझे अंग्रेजी में लिखी हुई कुरान तोहफे में दी है। हम जमीन पर बैठ कर डेढ़ घंटे इसके बारे में बात करते हैं। मैं रोज वो पढ़ रहा हूं. रिजी मेरे पसंदीदा लोगों में से एक है, वो एक चैंपियन आदमी है.”