इंडियन प्रीमियर लीग के 27वे मुकाबले में चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे आज के मुकाबले में पहले न्योता पाने के बाद बल्लेबाजी कनरे उतरी चेन्नई सुपर किंग्स शुरुआत निराशाजनक रही.मोइन अली और फैफ डे प्लेसी ने पहले ओवर में ही गायकवाड़ के आउट होने के बाद चेन्नई को इससे उबारते हुए अच्छे स्कोर की तरफ लेकर गये. हालाँकि पोलार्ड ने पहले फैफ डु प्लेसिस और सुरेश रैना को सस्ते में आउट करके CSK को लगातार दो झटके दिये.इससे पहले चेन्नई ने मोइन अली (58) के रूप में अपना दूसरा विकेट गंवाया और मोइन अली ने 33 गेंदों पर अर्द्धशतक जड़ा. मोईन अली ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 5 छक्के जड़कर 58 रन बनाये. CSK की टीम को मजबूत स्थिति में अम्बाती रायडू ने पहुँचाया.इन्होने मोईन अली के आउट होने के बाद मोर्चा संभाला और मैदान के चारों तरफ शॉट्स खेले. अंबाती रायडू ने अपनी बेहद ही तूफानी पारी में 27 गेंदों पर 4 चौके और 07 छक्के जड़ते हुए नाबाद 72 रन की पारी खेली. जडेजा ने इस दौरान 22 गेंदों पर 22 रन बनाकर रायुड का साथ निभाया. मुंबई की तरफ से बुमराह ने 4 ओवर में 56 रन कबकी कुलकर्णी ने 4 ओवर में 46 तन लुटाये. मुंबई के खिलाफ चेन्नई की टीम ने 4 विकेट खोकर 20 ओवर में 218 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. रायुड आईपीएल के इस सीजन में एक पारी में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गये.
WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_usermeta' doesn't exist]SELECT user_id, meta_key, meta_value FROM wp_usermeta WHERE user_id IN (1) ORDER BY umeta_id ASC
WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_users' doesn't exist]SELECT * FROM wp_users WHERE ID IN (1)
WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_users' doesn't exist]SELECT * FROM wp_users WHERE ID = '1' LIMIT 1