मेरठ के समीर रिजवी ने जड़े ताबड़तोड़ छक्के, अजहरुद्दीन ने उड़ाया गर्दा, वेंकटेश अय्यर ने फिर ठोका शतक – The Focus Hindi

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_usermeta' doesn't exist]
SELECT user_id, meta_key, meta_value FROM wp_usermeta WHERE user_id IN (1) ORDER BY umeta_id ASC

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_users' doesn't exist]
SELECT * FROM wp_users WHERE ID IN (1)

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_users' doesn't exist]
SELECT * FROM wp_users WHERE ID = '1' LIMIT 1

मेरठ के समीर रिजवी ने जड़े ताबड़तोड़ छक्के, अजहरुद्दीन ने उड़ाया गर्दा, वेंकटेश अय्यर ने फिर ठोका शतक

विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में रविवार को कुल 38 टीमों के बीच 19 मैच खेले गए. इनमे कई खिलाड़ियों ने अपनी लय को बरकरार रखते हुए लंबी पारियां खेली. दिनेश कार्तिक, के एस भरत और अभिषेक व अय्यर ने अपनी-अपनी टीम की तरफ से शानदार पारियां खेली. आइये जानते हैं कल खेले गये मुकाबलों के बारे में-

बंगाल बनाम मुंबई
बंगाल ने वीजेडी मेथड से मुंबई को 67 रनों से मात दी. बंगाल की टीम ने अनुस्तुप मजूमदार (110) और शाहबाज़ अहमद (106) के शतक की मदद से 318/7 का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में मुंबई की टीम 41 ओवर में 223/8 का स्कोर ही बना सकी.

हैदराबाद बनाम उत्तर प्रदेश
मैच में उत्तर प्रदेश (151/3) ने हैदराबाद (149) को 7 विकेट से शिकस्त दी. यूपी के यश दयाल ने 5 और अंकित राजपूत ने 3 विकेट लिए. वहीं यूपी की तरफ से समीर रिजवी ने 29 गेंदों पर 3 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 31 रन की पारी खेली. कर्ण शर्मा 44 रन बनाकर जबकि रिंकू एक रन बनाकर नाबाद रहे.

चंडीगढ़ बनाम मध्य प्रदेश

Imageमध्य प्रदेश (331/9) ने चंडीगढ़ (326/8) को करीबी मैच में पांच रनों से शिकस्त दी. एमपी की तरफ से वेंकटेश अय्यर ने 113 गेंदों में 8 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 151 रनों की शतकीय पारी खेली.

केरल बनाम छतीसगढ़
केरल की टीम ने मैच में छत्तीसगढ़ की टीम को 5 विकेट से हराया. छतीसगढ़ 189 रन का पीछा करते हुए केरल ने 193/5 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. केरल की तरफ से मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 37 गेंद पर 45 रन की पारी खेली.

Leave a Comment