भारत को मिल गया दूसरा धोनी, टीम इंडिया में शामिल हुआ ये सुपरफिनिशिर बल्लेबाज, IPL में करोड़ों में लगी थी बोली – The Focus Hindi

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_users' doesn't exist]
SELECT * FROM wp_users WHERE ID IN (1)

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_users' doesn't exist]
SELECT * FROM wp_users WHERE ID = '1' LIMIT 1

भारत को मिल गया दूसरा धोनी, टीम इंडिया में शामिल हुआ ये सुपरफिनिशिर बल्लेबाज, IPL में करोड़ों में लगी थी बोली

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 फरवरी से वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है. वनडे के बाद दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज भी खेली जाएगी. इन दोनों सीरीज के लिए पिछले महीने ही टीम इंडिया का ऐलान किया गया था. उसमें एक नाम का सबको इंतजार था और वो थे- तमिलनाडु के आक्रामक बल्लेबाज शाहरुख खान (Shahrukh Khan). दाएं हाथ के इस निचले क्रम के तूफानी बल्लेबाज ने पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग और फिर घरेलू सर्किट में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए सबका ध्यान खींचा था. खास तौर पर शाहरुख की मैचों को खत्म करने की काबिलियत के कारण नजरें उनकी ओर मुड़ीं. अब इसका ही फायदा उठाकर शाहरुख टीम इंडिया में एंट्री करना चाहते हैं. शाहरुख ने अपना लक्ष्य भी तय कर लिया है और वो है महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की तरह टीम के लिए मैच जीतना.

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में शाहरुख ने टीम इंडिया में एंट्री के सवाल पर कहा कि वह काफी उत्साहित हैं. शाहरुख ने कहा, “मैं काफी खुश हूं. मैं चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने में सफल रहा हूं. अगर आपने एक साल पहले मुझसे पूछा होता, तो मैं कहता कि तैयार नहीं हूं. लेकिन अब पूछो तो मैं कह सकता हूं कि मैं टीम इंडिया की जर्सी के लिए तैयार हूं…मैं टीम का हिस्सा बनने को लेकर काफी उत्साहित हूं और काफी कुछ सीखने को तैयार हूं.”

टीम की सोचता हूं, इसलिए दबाव नहीं
26 साल के दाएं हाथ के इस धाकड़ बल्लेबाज ने कहा कि वह कभी भी मैच के दौरान दबाव के बारे में नहीं सोचते क्योंकि उनके लिए निजी प्रदर्शन से ज्यादा टीम की सफलता अहम है. उन्होंने कहा,

“मुझे मैच की परिस्थितियों के अनुसार रफ्तार बदलनी आती है. मैं हमेशा अपनी टीम के लिए काम खत्म करना चाहता हूं. जब मैं क्रीज पर होता हूं, तो खुद पर दबाव नहीं आने देता. जब आप टीम के बजाए अपने प्रदर्शन के बारे में सोचते हो तो आपके चेहरे पर दबाव दिख जाता है. मैं हमेशा अपनी टीम को आगे रखता हूं, खुद को नहीं. इसलिए मैं कभी दबाव महसूस नहीं करता.”

धोनी मेरे आदर्श, बनना है फिनिशर
शाहरुख को खास तौर पर फिनिशिंग स्टाइल के कारण काफी पसंद किया जा रहा है. पिछले साल पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल में उन्होंने आखिरी ओवरों में कुछ आक्रामक पारियां खेली थीं. इसी तरह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में भी इस बल्लेबाज ने टीम के लिए मैंच फिनिश किए थे. यही कारण है कि शाहरुख पूर्व दिग्गज कप्तान धोनी की तरह टीम के लिए ‘फिनिशर’ का काम करना चाहते हैं. उन्होंने कहा,

“मैंने हमेशा धोनी को अपना आदर्श माना है और उनकी ही तरह भारत के लिए मैच खत्म करना चाहता हूं. मैं हमेशा धोनी से सीखना चाहता हूं और उनकी तरह एक फिनिशर बनना चाहता हूं.”

IPL नीलामी पर ध्यान नहीं
इसी महीने होने वाली आईपीएल की बड़ी नीलामी में शाहरुख पर सबसे ज्यादा निगाहें रहेंगी. पंजाब किंग्स ने उन्हें रिलीज कर दिया था और ऐसे में शाहरुख को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजियों के बीच तगड़ी टक्कर होनी तय है, लेकिन इस बल्लेबाज का ध्यान इन सब पर नहीं है. शाहरुख ने कहा,

“मैं नीलामी के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा. मैं वर्तमान में रहना चाहता हूं. मुझे जो भी मौका मिलेगा उसे लपक लूंगा. ये सब मेरे हाथ में नहीं है.”

शाहरुख खान को टीम इंडिया में फिलहाल तो जगह नहीं मिली, लेकिन उन्हें स्टैंडबाई के तौर पर शामिल किया गया है. यानी मुख्य स्क्वॉड में किसी खिलाड़ी को चोट लगती है, तो टीम मैनेजमेंट उन्हें शामिल कर सकता है. हालांकि, फिलहाल उनके डेब्यू की संभावनाएं बेहद कम हैं, लेकिन अपने प्रदर्शन के दम पर उन्होंने चयनकर्ताओं के दिमाग में पैठ बना ली है और उनका अंतरराष्ट्रीय डेब्यू भी ज्यादा दूर नहीं है.

Leave a Comment