बहन ने भाई के 5वें बच्चे को जन्म दे कर भाभी को किया खुश, प्रेग्नेंट ननद के साथ कराया फोटोशूट – The Focus Hindi

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_usermeta' doesn't exist]
SELECT user_id, meta_key, meta_value FROM wp_usermeta WHERE user_id IN (1) ORDER BY umeta_id ASC

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_users' doesn't exist]
SELECT * FROM wp_users WHERE ID IN (1)

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_users' doesn't exist]
SELECT * FROM wp_users WHERE ID = '1' LIMIT 1

बहन ने भाई के 5वें बच्चे को जन्म दे कर भाभी को किया खुश, प्रेग्नेंट ननद के साथ कराया फोटोशूट

अगर पवित्र रिश्ते की बात की जाए तो भाई – बहन के रिश्ते को देखा जाता हैं।

और ये भी कहा जाता है की भाई-बहन में इतना प्यार होता है की दोनों एक दूसरे के लिए कुछ भी कर जाते है। और आज हम आपको एक ऐसी ही बहन के बारे में बताने वाले हैं जिसने अपने भाई की ख़ुशी के लिए अपने भाई के 5वें बच्चे को अपनी कोक से जन्म दिया।

सगी बहन ने भाई के 5वें बच्चे को दिया जन्म, पढ़े बच्चों के जन्म पर क्या
आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन यह सत्य घटना हैं जो की अमेरिका के वॉशिंगटन की हैं। जहाँ पर एक बहन ने अपने भाई के 5वें बच्चे को जन्म दिया। अब हैरान करने वाली बात यह है की बहन पहले से शादी शुदा है जिसके अपने तीन बच्चे है और भाई भी शादी शुदा है जिसके चार बच्चे हैं। लेकिन भाई चाहता था की उनका पूरा परिवार तभी होगा तब उसका पांचवा बच्चा होगा। लेकिन उसकी उसकी पत्नी माँ नहीं बन पा रही थी। और दोनों पति पत्नी ने बहुत प्रयास किये लेकिन आखरी में वह हार गए। जिसके बाद एक बहन ने भाई का दर्द देखा और आगे आई। और उसने भाई के पांचवे बच्चे को जन्म देने की प्लानिंग की।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह बहन अपने भाई के लिए सरोगेट मदर बनी हैं। इसका मतलब ये की अंडाणु और शुक्राणु उसके भाई और भाभी के ही थे लेकिन बहन ने उस बच्चे को अपनी कोक में पाला। अगर देखा जाए तो ज्यादातर केस में सरोगेसी जिसे किराए की कोख भी कहा जाता हैं, इसमें किसी भी अंजान महिला को चुना जाता है लेकिन इस केस में अजीब हुआ की एक बहन ही अपने भाई की ख़ुशी के लिए सरोगेट मदर बन गई।

बहन ने सगे भाई के 5वें बच्चे को दिया जन्म, भाभी बोली- थैंक्यू अब पूरा हो गया परिवार - Trending AajTak
बता दे की बहन का नाम हिल्दे पेरिंगर है और उम्र 27 वर्ष हैं। वहीं उसके भाई का नाम इवान शेली है जो की 35 वर्ष के है जबकि उनकी वाइफ केल्सेय 33 वर्ष की हैं। आपको बता दे की इवान की पत्नी कुछ मेडिकल परेशानी के चलते पांचवी बार माँ नहीं बन पा रही थी। और यही वजह थी की ननद भाभी की मदद करने के लिए आगे आई। आपको बता दे की बहन की प्रेगनेंसी का पूरा खर्च भाई ने ही उठाया हैं।

बहन ने सगे भाई के पांचवें बच्चे को दिया जन्म, खुशियों से भाभी का परिवार हुआ पूरा - UP Varta News
इसकी जानकारी देते हुए कपल ने बताया की वह बीते साल से ही पांचवे बच्चे के लिए पूरी कोशिश कर रहे थे लेकिन जब नेचुरल तरीके से सफलता नहीं मिल पाई तो उन्होंने मेडिकल साइंस का सहारा लिया। शख्स की बहन ने जैसे ही बच्चे को जन्म दिया उनके घर में ख़ुशी का माहौल बन गया। और हर किसी के चेहरे पर सिर्फ मुस्कान ही थी।

Leave a Comment