बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक जानी-मानी अभिनेत्री, जिन्हें आज भी जाना और पहचाना जाता है। मुमताज ने बतौर अभिनेत्री बहुत सारी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है, जबकि मुमताज की पहली फिल्म स्त्री थी। इस फिल्म में मुमताज के अभिनय को लोगों ने बहुत ज्यादा सराहा था। इस फिल्म के बाद मुमताज के पास फिल्मों की लाइन सी लग गई थी। इसके बाद मुमताज ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने करियर में एक से एक फिल्मों में काम किया है। आज अगर मुमताज की उम्र की बात की जाए तो वह लगभग 74 साल के आसपास हैं। मुमताज अपने जमाने की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक थी, परंतु आज उन्हें पहचानना बहुत ज्यादा मुश्किल हो सकता है।
मुमताज की अगर परिवार की बात की जाए तो उनकी दो बेटियां हैं, बड़ी बेटी तान्या माधवानी जो सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा सक्रिय रहती हैं। सोशल मीडिया पर तान्या इतनी ज्यादा सक्रिय रहती हैं, कि वह अक्सर ही अपनी ग्लैमरस तस्वीरें फैंस के साथ साझा करती हुई दिखाई देती है और इनका इंस्टाग्राम पेज इनकी तस्वीरों से भरा हुआ है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि तानिया मधुबनी ने 30 सितंबर 2015 को मार्को सिलिया के साथ शादी की है। इस शादी को हिंदू और ईसाई दोनों रीति-रिवाजों के अनुसार किया गया था।
एक इंटरव्यू के दौरान तान्या ने इस बात का खुलासा किया था, कि लोग मुझे जानते हैं कि मैं फेमस अभिनेत्री मुमताज की बेटी हूं परंतु मेरे लिए वह केवल मेरी मां है। वहीं अपने पिता के बारे में बात करते हुए तान्या ने बताया कि मेरे पिताजी ज्यादातर ट्रैवलिंग में रहते हैं, जिसकी वजह से उनसे ज्यादा बात नहीं हो पाती है।