फाइनल में शमी के तूफ़ान में उड़ा न्यूजीलैंड, शमी ने रचा इतिहास, पांचवें दिन टूटे 10 अद्भुत रिकॉर्ड – The Focus Hindi

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_usermeta' doesn't exist]
SELECT user_id, meta_key, meta_value FROM wp_usermeta WHERE user_id IN (1) ORDER BY umeta_id ASC

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_users' doesn't exist]
SELECT * FROM wp_users WHERE ID IN (1)

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_users' doesn't exist]
SELECT * FROM wp_users WHERE ID = '1' LIMIT 1

फाइनल में शमी के तूफ़ान में उड़ा न्यूजीलैंड, शमी ने रचा इतिहास, पांचवें दिन टूटे 10 अद्भुत रिकॉर्ड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला गुरूवार 18 जून से साउथम्पटन के द रोस बाउल क्रिकेट स्टेडियम में खेल जा रहा है.

बता दें कि पहली पारी में भारतीय टीम महज 217 रन के स्कोर पर आउट हो गई थी. वहीं मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए थे. न्यूजीलैंड ने पहली पारी में बनाए 249 रन बनाये और भारत पर बढ़त हासिल की. मैच के पांचवें दिन 101 रन से आगे खेलने उतरी न्यूजीलैंड को पहला झटका रॉस टेलर (11 रन) के रूप में लगा.

इसके बाद भी न्यूजीलैंड के बल्लेबाज एक तरफ से आउट होते जा रहे थे और वहीं दूसरे छोर पर केन विलियमसन (49 रन) अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. अंत में काइल जेमिसन (21 रन) और टिम साउदी (30 रन) ने भी कुछ अच्छे शॉट्स लगाए और न्यूजीलैंड की टीम अपनी पहली पारी में 249 रन बनाने में कामयाब रही.

भारत की पहली पारी के आधार पर न्यूजीलैंड की टीम को 32 रन की एक महत्वपूर्ण बढ़त मिली. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल किये. वहीं ईशांत शर्मा को भी 3 विकेट मिले हैं.

दूसरी पारी में भारतीय टीम की शुरूआत एक बार फिर खराब रही और टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल (8 रन) 24 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. वहीं इसके बाद रोहित शर्मा (30 रन) अच्छी शुरुआत के बाद भी टीम के 51 रन के स्कोर पर आउट हो गए हैं.

पांचवें दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 12 रन और विराट कोहली 8 रन बनाकर नाबाद थे. भारत की न्यू जीलैंड पर कुल बढ़त बढ़त 32 रन की हो चुकी है. न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी ने दूसरी पारी में गिरने वाले दोनों विकेट अर्जित किये.

एक नजर रिकार्ड्स पर

1. न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन
7517 रॉस टेलर
7178 केन विलियमसन *
7172 स्टीफन फ्लेमिंग
6453 ब्रेंडन मैकुलम
5444 मार्टिन क्रो

2. भारत के खिलाफ छठा विकेट गिरने के बाद न्यूजीलैंड की आखिरी तीन मैचो में स्थिति
वेलिंगटन: 132/4 (216/6- 348)
क्राइस्टचर्च: 82/4 (153/6 – 235)
साउथेम्प्टन: 87/4 (162/6 – 249)

Image3. विलियमसन के लिए एक पारी में सबसे कम स्ट्राइक रेट (100+ गेंद)
27.68 बनाम भारत साउथम्प्टन 2021 (49 रन/177 बॉल) *
29.21 बनाम WI पोर्ट ऑफ स्पेन 2014 (52रन/178 बॉल)
31.61 बनाम इंग्लैंड वेलिंगटन 2012/13 (55*रन/174 बॉल)
31.90 बनाम भारत हैदराबाद 2012 (52रन/163 बॉल)

4. काइल जैमीसन बनाम भारत
44(45)– 225/7 से 348/10
49(63)– 153/7 से 235/10

5. WTC फाइनल 2021 में बड़ा अंतर
भारत के अंतिम चार विकेट: 35 रन
न्यूजीलैंड के अंतिम चार विकेट: 87 रन

6. टेस्ट में एक कप्तान के तहत सर्वाधिक विकेट:
347– ग्रीम स्मिथ के नेतृत्व में डेल स्टेन
281– विराट कोहली के नेतृत्व में रविचंद्रन अश्विन*
280– ग्रीम स्मिथ के तहत मखाया नटिनी

7. टेस्ट में भारत के लिए ईशांत-शमी-बुमराह ने एक साथ खेले विकेटों की संख्या:
58: जसप्रीत बुमराह
49: मोहम्मद शमी
49: इशांत शर्मा

8. घर से दूर 200 से अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी:
अनिल कुंबले
कपिल देव
जहीर खान
इशांत शर्मा*

9. WTCFinal2021, में रोहित शर्मा
पहली पारी: 34 रन
दूसरी पारी: 30 रन

10. डब्ल्यूटीसी 2019-21 में सर्वाधिक विकेट:
पैट कमिंस– 70
रवि अश्विन– 69
स्टुअर्ट ब्रॉड– 69
नाथन लियोन– 56

Leave a Comment