पाक की रनमशीन ने T20 ब्लास्ट में उड़ाया गर्दा, 43 गेंद में तूफानी पारी खेल जिताया मैच, तोड़ा पांड्या-मिलर का रिकॉर्ड – The Focus Hindi

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_usermeta' doesn't exist]
SELECT user_id, meta_key, meta_value FROM wp_usermeta WHERE user_id IN (1) ORDER BY umeta_id ASC

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_users' doesn't exist]
SELECT * FROM wp_users WHERE ID IN (1)

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_users' doesn't exist]
SELECT * FROM wp_users WHERE ID = '1' LIMIT 1

पाक की रनमशीन ने T20 ब्लास्ट में उड़ाया गर्दा, 43 गेंद में तूफानी पारी खेल जिताया मैच, तोड़ा पांड्या-मिलर का रिकॉर्ड

T20 Blast 2022 में नार्थ ग्रुप के अंतर्गत Leicestershire vs Derbyshire का मुकाबला खेला गया. Leicestershire vs Derbyshire मुकाबले में डर्बीशायर की टीम ने 70 रन से मैच अपने नाम किया. Leicestershire vs Derbyshire मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी डर्बीशायर की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 159 रन बनाये.

Leicestershire बनाम Derbyshire 

डर्बीशायर की तरफ से मसूद ने 43 गेंदों पर 4 चौके जड़ते हुए सबसे अधिक 53 रन बनाये. इनके अलावा लूस ने 38 रन का योगदान दिया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए Leicestershire की टीम महज 89 रन पर ढेर हो गयी.

Leicestershire की तरफ से बेन माइक ने सबसे अधिक 26 रन का योगदान दिया. Leicestershire के आठ बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को भी पार नहीं कर सके. डर्बीशायर ने इस तरह से मैच 70 रन से अपने नाम किया. इस वर्ष टी 20 में 543 रन बना चुके शान मसूद ने सबसे ज्यादा 50 से अधिक की पारी खेलने के मामले में हार्दिक और मिलर (4-4) को पीछे छोड़ा.

ग्लैमरगन बनाम सरे

इस मैच में ग्लैमरगन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सैम नार्थईस्ट की 65 रनों की पारी की मदद से 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 173/5 का स्कोर बनाये.

जवाब में सरे की टीम ने ओली पोप की 46 गेंदों में 62 रनों की पारी की बदौलत एक गेंद शेष रहते 174/6 का स्कोर बनाकर चार विकेट से जीत हासिल की.

लंकाशायर बनाम यॉर्कशायर

लंकाशायर और यॉर्कशायर के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिला, जो अंत में टाई रहा. इस मैच में लंकाशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फिल साल्ट के 59 तथा टिम डेविड के 18 गेंदों में 35 रनों की मदद से 20 ओवर में 183/7 का स्कोर बनाया.

जवाब में यॉर्कशायर के लिए टॉम कोहलर-कैडमोर ने 67 और हैरी ब्रूक ने 72 रन का योगदान दिया लेकिन टीम आखिरी गेंद पर जीत के लिए एक रन नहीं बनाई और मैच टाई हो गया. इस तरह यॉर्कशायर पूरे ओवर खेलकर 183/5 का स्कोर ही बना पाई.

Leave a Comment