पाकिस्तान सुपर लीग 2022 (PSL 2022) का 14वां मैच रविवार को इस्लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United) और कराची किंग्स (Karachi Kings) के बीच खेला गया। मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United) ने कराची किंग्स (Karachi Kings) को शिकस्त दी।
इस्लामाबाद यूनाइटेड की दमदार बल्लेबाजी
मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 177/6 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में कराची किंग्स की टीम 20 ओवर में 135/9 रन ही बना सकी। शादाब खान (34 रन और 4 विकेट) को मैन ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया। मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
पॉल स्टर्लिंग (39) और एलेक्स हेल्स (30) ने पहले विकेट के लिए 66 रन जोड़े। दोनों के आउट होने के बाद कॉलिन मनरो (33) और कप्तान शादाब खान (34) ने तीसरे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की. शादाब और मुनरो ने टीम को 130 रन के स्कोर के पार पहुंचाया। कप्तान शादाब ने 19 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन की आतिशी पारी खेली।
इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 20 ओवर में 177/6 का स्कोर बनाने में सफल रही। कराची की तरफ से क्रिस जॉर्डन ने दो विकेट लिए। वहीं इमाद वसीम, उस्मान शिनवारी, उमैद आसिफ और मोहम्मद नबी को एक-एक विकेट मिला।
कप्तान बाबर आजम फ्लॉप, नबी की पारी गयी बेकार
178 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कराची किंग्स की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। ओपनर्स शर्जील खान (6) और बाबर आजम (8) जल्दी-जल्दी आउट हो गये। मिडिल ऑर्डर में इयान कोकबैन (2), इमाद वसीम (9), लेविस ग्रेगोरी (15) और क्रिस जॉर्डन (5) भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।
साहिबजादा फरहान (25) और मोहम्मद नबी ((47*) ने जरूर संघर्ष किया, लेकिन यह टीम के काम नहीं आया। नबी ने 28 गेंदों में 5 चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 47 रन की जुझारू पारी। कराची की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 135 रन सकी।
शादाब खान की घातक गेंदबाजी
Cameraman doing his work smartly
#KKvsIU #KKvIU pic.twitter.com/EWkM6PuxYI
— Muhammad Hanzala Nouman (@HanzalaNouman25) February 6, 2022
इस्लामाबाद यूनाइटेड की तरफ से शादाब खान ने 4 ओवर में 15 रन देकर चार विकेट लेकर जीत पटकथा लिखी। हसन अली, मोहम्मद वसीम और वकास मकसूद के खाते में एक-एक विकेट आया।