दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड के मध्य सीरीज का दूसरा टी 20 मुकाबला खेला गया. मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने शुक्रवार (5 अगस्त) को ब्रिस्टल में खेले गए मैच में आयरलैंड को 44 रनों से शिकस्त दी. 183 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड 18.5 ओवरों में 138 रनों पर ऑलआउट हो गया.
इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने टी २० सीरीज 2-0 से अपने ना कर ली. मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत औसत रही. हेंड्रिक्स और कॉक की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी निभाई.
अफ़्रीकी टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका के टॉप स्कोरर रीजा हेंड्रिक्स रहे. अफ़्रीकी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स ने 40 गेंदों में 42 रन की पारी खेली, वहीं हेनरिक क्लासेन ने 16 गेंदों में 39 रन.
वहीं कप्तान डेविड मिलकर ने 20 गेंदों में 4 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 170 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 34 रन की पारी खेली. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत खराब रही, आयरिश टीम के दो विकेट पहले दो ओवर में ही गिर गए. इसके बाद थोड़े थोड़े अंतराल में विकेट गिरते रहे.
आयरलैंड के हैरी टैक्टर ने 34 रन और बैरी मैकार्थी ने 32 रन की पारी खेली. आयरिश टीम के सात बल्लेबाज अफ़्रीकी गेंदबाजी के सामने दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके. साउथ अफ्रीका के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए वेन पार्नेल ने 5 विकेट लिए.
अफ़्रीकी गेंदबाज पर्नेल ने अपने कोटे के चार ओवरों में 30 रन देकर 5 विकेट हासिल किये. इसके अलावा ड्वेन प्रिटोरियस ने 3 विकेट, लुंगी एंगिडी-तबरेज शम्सी ने एक-एक विकेट चटकाया. डेविड मिलर इसके साथ ही टी 20 में अफ्रीका की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं.
मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पर्नेल को मैन ऑफ द मैच घोषित कया गया. वहीँ रीजा हेंड्रिक्स को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया.
इस्लाम धर्म अपनाने वाले पर्नेल ने टी 20 क्रिकेट में एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने के मामले में जहीर खान, मलिंग और शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ा.