टी 20 में तमीम इकबाल ने उड़ाया गर्दा, 21 छक्के-चौके जड़ ठोका विस्फोटक शतक, मोहम्मद शहजाद की तूफानी पारी – The Focus Hindi

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_users' doesn't exist]
SELECT * FROM wp_users WHERE ID IN (1)

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_users' doesn't exist]
SELECT * FROM wp_users WHERE ID = '1' LIMIT 1

टी 20 में तमीम इकबाल ने उड़ाया गर्दा, 21 छक्के-चौके जड़ ठोका विस्फोटक शतक, मोहम्मद शहजाद की तूफानी पारी

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में कल दो मैच खेले गये. पहले मैच में खुलना टाइगर्स ने टॉस जीतकर चट्टोग्राम चैलेंजर्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. उनका यह फैसला सही साबित हुआ और चट्टोग्राम के ओपनर केनार लुईस 1 रन बनाकर आउट हो गए.

विल जैक्स ने 28 और अफीफ होसैन ने 44 रन जबकि निचले क्रम से नईम इस्लाम ने 19 गेंद पर नाबाद 25 रनों की पारी खेल टीम को 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रनों के स्कोर तक पहुँचाया. लक्ष्य का पीछा करते हुए मुशफिकुर रहीम ने 30 गेंद में नाबाद 44 रन बनाए.

आंद्रे फ्लेचर ने 58 रनों की पारी खेली और खुलना टाइगर्स ने उन्नीसवें ओवर में 5 विकेट पर 144 रन बनाकर मैच जीत लिया. वही दूसरे मुकाबले में सिलहट सनराइजर्स के खिलाफ मिनिस्टर ग्रुप ढाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले विकेट के लिए सिलहट के बल्लेबाज लेंडल सिमंस और अनामुल ने 50 रन की साझेदारी निभाई.

विंडीज के बल्लेबाज सिमंस ने एक छोर से तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. सिमंस शतक पूरा करने में सफल रहे और 65 गेंद पर 116 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह सिलहट की टीम का कुल स्कोर 5 विकेट पर 175 रन तक पहुंचा.

जवाब में बल्लेबाजी करते हुए मिनिस्टर ग्रुप ढाका ने भी तूफानी खेल का प्रदर्शन किया. ओपनर बल्लेबाज तमीम इकबाल ने नाबाद पारी खेलकर जीत दिलाई. वह 64 गेंद में 111 रन बनाकर नाबाद रहे.

उनके साथ मोहम्मद शहजाद ने भी 53 रन बनाए. इन दोनों की पारियों के दम पर ढाका ने 17 ओवर में 1 विकेट पर 177 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.

Leave a Comment