आईपीएल में राहुल तेवतिया अपनी तूफानी बल्लेबाजी से कई मैचों में गुजरात टीम को जीत दिला चुके हैं. आरसीबी (RCB) के खिलाफ मैच में गुजरात की टीम ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. गुजरात की टीम तालिका में टॉप पर बनी हुई है. गुजरात की तरफ से राहुल तेवतिया ने धमाकेदार बैटिंग करते हुए 25 गेंद में नाबाद 43 और मिलर ने 24 गेंद में नाबाद 39 रन बनाए.
राहुल तेवतिया एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है. राहुल तेवतिया का जन्म हरियाणा के सीन में हुआ था. राहुल हरियाणा की घरेलू टीम से क्रिकेट खेलते हैं. इसके अलावा वे आईपीएल भी खेलते हैं, वर्तमान में वे गुजरात टाइटंस की टीम से आईपीएल खेल रहे हैं.
राहुल मुख्य रूप से बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और दाहिने हाथ से स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. आईपीएल में सबसे पहली बार राहुल को 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने खरीदा था. राहुल के पिता का नाम कृष्णपाल तेवतिया है ,जो पेशे से एक वकील है.
इनके पिता बताते हैं कि राहुल ने 4 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. राहुल अपने दोस्तों के साथ ही क्रिकेट खेला करते थे. राहुल ने एक मैच में एक ओवर में 5 छक्के लगाए और एक सफल क्रिकेटर के रूप में उभर कर आए.
राहुल की नेटवर्थ $3.5 Million हैं. राहुल ने ऋद्धि पन्नू से 29 नवंबर 2021 को विवाह किया. आपको बता दें गुजरात टीम ने नीलामी में राहुल को 9 करोड़ रूपये में टीम से जोड़ा था.