हांलही में एक आईपीएल मैच में रविन्द्र जडेजा ने हर्षल पटेल के एक ओवर में लगातार 5 छक्कों की मदद से 37 रन बनाकर, एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से अपने नाम किया था. उनसे पहले क्रिस गेल एक ओवर में 37 रन बना चुके हैं.
जडेजा के इस कारनामे के बाद इंग्लैंड के विस्फोटकक बल्लेबाज एलेक्स हेल्स के उस कारनामें को भी याद किया जा रहा है जब उन्होने एक ओवर में 8 छक्के लगाकर 55 रन ठोके थे. यह बेहद अजीबो गरीब रिकॉर्ड उन्होने 2005 में बनाया था.
हेल्स ने क्रिकेट आइडल टी-20 टूर्नामेंट के एक मैच में आतिशी बल्लेबाजी करते हुए शतक बनाया था. इस दौरान उन्होने एक ओवर में 8 छक्के और 1 चौके की मद्द से 55 रन बना दिये थे. इस ओवर में गेंदबाज ने तीन गेंदे नो बॉल कर दी थीं. जिन पर हेल्स ने तीन बांउड्रीयां और लगा दीं. इस तरह से हेल्स ने इस ओवर में 6, 6, 6, 6, 6, Nb6, Nb4, Nb6, 6 और 3 अतिरिक्त रन के साथ एक ओवर में 55 रन कूट दिये.
एलेक्स हेल्स ने 2015 में बमिंघम और नोट्स आउटलेट के बीच खेले गए एक टी-20 में भी लगातार 6 गेंदो पर 6 छक्के लगाए थे.