‘घर’ छोड़ा तो मिला गांगुली का सहारा, स्टार बनने के बाद भी इस वजह से करना चाहता था सुसाइड! – The Focus Hindi

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_users' doesn't exist]
SELECT * FROM wp_users WHERE ID IN (2)

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_users' doesn't exist]
SELECT * FROM wp_users WHERE ID = '2' LIMIT 1

‘घर’ छोड़ा तो मिला गांगुली का सहारा, स्टार बनने के बाद भी इस वजह से करना चाहता था सुसाइड!

आज भारत के उस स्टार गेंदबाज का जन्मदिन है, जिसे स्टार बनने के लिए पहले घर छोड़ना पड़ा, फिर दुनिया से लड़ना पड़ा. यहीं नहीं जिंदगी के सबसे बुरे दौर से गुजरना पड़ा, मगर इससे न तो गेंदबाज टूटा और न ही हौंसले. बात हो रही है रफ्तार के सौदागर मोहम्मद शमी की, जिन्हें दुनिया को अपना दम दिखाने के लिए अपना घर यानी अपना शहर छोड़ना पड़ा और किसी दूसरे स्टेट से क्रिकेट खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा. जहां सौरव गांगुली का साथ मिला और फिर शुरू हुआ शमी का सफर. Cricbuzz on Twitter: "Mohammed Shami turns 29 today. What are your  favourite memories of the skillful pacer? https://t.co/RqLt7zg7iG  https://t.co/YKeajJfAOr" / Twitter

आसान नहीं है शमी बनना

3 सितंबर 1990 को जन्में शमी आज 32 साल के हो गए हैं. अपनी रिवर्स स्विंग से बड़े से बड़े बल्लेबाजों की बोलती बंद करने वाले शमी की गिनती आज दुनिया के सबसे बड़े गेंदबाजों में होती है. हालांकि दुनिया के बड़े गेंदबाजों में अपना नाम शामिल करवाने वाले शमी की जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया था, जब उनके मन में सुसाइड के ख्याल आने लगे थे, मगर उन्होंने खुद को मजबूत बनाया और उस दौर से बाहर निकले.

Mohammed Shami Height, Age, Wife, Family, Biography & More » StarsUnfolded

यूपी ने किया नजरअंदाज तो बंगाल का मिला साथ

शमी ने अपने सफर का आगाज बंगाल से किया. दरअसल वो खेलना तो यूपी की तरफ से ही चाहते थे, मगर राजनीति के नीचे उनकी काबिलियत दब गई और अंडर 19 टीम में उन्हें मौका नहीं दिया गया, मगर सूरज की रोशनी को कोई कैद कर पाया है भला, इसी तरह से शमी भी काबिलियत भी ज्यादा समय तक छिप नहीं पाई. वो बंगाल चले गए और वहां के क्लब मोहन बागान की तरफ से खेलने लगे. इसी बीच शमी को नेट्स पर सौरव गांगुली को गेंदबाजी करने का मौका मिला, जो उनके करियर का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट रहा. नेट्स में शमी की गेंदबाजी से गांगुली इतने ज्यादा प्रभावित हुए कि उन्होंने बंगाल के सेलेक्टर्स को उन पर नजर रखने के लिए कह दिया. 2010 में वो समय भी आ गया, जब शमी को रणजी टीम में मौका मिला और यही से वो टीम इंडिया के एंट्री गेट के और नजदीक पहुंच गए. शमी ने जनवरी 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. Mohammed Shami Biography, Age, Wife, Children, Family, Caste, Wiki & More -  HotGossips

3 बार सुसाइड के बारे में सोचा

शमी ने 2020 में रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम लाइव पर खुलासा करते हुए बताया था कि उन्होंने 3 बार सुसाइड करने के बारे में सोचा था. परिवार में से कोई एक हमेशा उनके पास बैठा रहता था और नजर रखता था कि कहीं वो अपने 24वें फ्लोर के अपार्टमेंट से कूद न जाएं. दरअसल 2015 वर्ल्ड कप में चोटिल होने के बाद शमी को वापसी करने में करीब 18 महीने लग गए और फिर इसके बाद उनकी निजी जिंदगी में उठा पटक होने लगी. शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां ने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे. मामला कोर्ट तक गया. हालांकि इस दौरान शमी को परिवार और टीम इंडिया की तरफ से पूरा सपोर्ट मिला और इसी वजह से उन्होंने और भी बेहतरीन होकर मैदान पर वापसी की.

Leave a Comment