इंग्लिश क्रिकेट जगत में फैन्स को हमेशा ही एक मुकाबले का सबसे ज्यादा इंतजार होगा है, वह भारत-पाकिस्तान मैच है. दोनों टीमों के बीच राजनीतिक तनाव के चलते 2012 से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है. टीम इंडिया और पाकिस्तान हमेशा ही आईसीसी के टूर्नामेंट या एशिया कप में ही टकराती दिखाई दी हैं.
मगर फैन्स के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है. दरअसल, इस साल भारत और पाकिस्तान टीमों के बीच 6 मुकाबले देखने को मिल सकते हैं. इनमें से दो मैच महिला टीम और बाकी 4 मुकाबले पुरुष टीम के बीच हो सकते हैं.
सबसे पहले CWG में भिड़ेंगी महिला टीमें
दरअसल, सबसे पहले महिला टीमों के बीच टक्कर होगी. इसी महीने शुरू हो रहे बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में 31 जुलाई को भारत की महिला और पाकिस्तान की महिला टीम के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इसके लगभग सभी टिकट्स भी बिक चुके हैं. बर्मिंघम CWG मैनेजमेंट ने उम्मीद जताई है कि यह मुकाबला खचाखच भरे स्टेडियम में होगा.
एशिया कप में भी आमने-सामने होंगे दोनों
इसके बाद अगस्त-सितंबर में एशिया कप होना है. इसमें पुरुषों की भारत और पाकिस्तान टीमें आमने-सामने होंगी. यह एशिया कप श्रीलंका की मेजबानी में होना है, लेकिन आर्थिक संकट के कारण वहां से इसे शिफ्ट किया जाना लगभग तय माना जा रहा है. अब तक एशिया कप का शेड्यूल जारी नहीं हुआ है, लेकिन भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होना तय है.
टी20 वर्ल्ड कप में होगा दिवाली से पहले घमासान
फैन्स को आखिरी रोमांच इस साल ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में देखने को मिलेगा. टूर्नामेंट 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक होगा. भारत और पाकिस्तान टीमें टूर्नामेंट में अपना पहला मैच एक-दूसरे के खिलाफ ही खेलेंगी. यह मैच 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में होगा. यह मैच इस साल दीपावली से ठीक एक दिन पहले होगा. मगर इससे तीन महीने पहले ही मैच के लगभग सभी टिकट्स बिक चुके हैं.
#IndiaVPakistan#INDvPAK pic.twitter.com/aNyYpkSJ8F
— The Focus Live (@duniyatoday) July 21, 2022
इस तरह होंगे भारत-पाकिस्तान के बीच 6 मैच
बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स, एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान टीम के बीच शुरुआत में 1-1 मैच खेला जाना तो तय है. यहां समझने वाली बात यह है कि यदि दोनों टीमें फाइनल तक का सफर तय करती हैं, तो खिताबी मुकाबले में भी एक बार फिर दोनों टीमें टकराएंगी.
ऐसे में दूसरा मुकाबला फाइनल के रूप में देखने को मिल सकता है. वैसे भारत और पाकिस्तान की महिला औऱ पुरुष दोनों ही टीमें मजबूत हैं. ऐसे में कोई बड़ी बात नहीं की दोनों फाइनल में टकराएं.