कैरोबियाई धरती पर डीकॉक का धमाका, 19 चौके 10 छक्के लगाकर बना डाले 255 रन, टूटे कई सारे रिकॉर्ड – The Focus Hindi

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_usermeta' doesn't exist]
SELECT user_id, meta_key, meta_value FROM wp_usermeta WHERE user_id IN (1) ORDER BY umeta_id ASC

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_users' doesn't exist]
SELECT * FROM wp_users WHERE ID IN (1)

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_users' doesn't exist]
SELECT * FROM wp_users WHERE ID = '1' LIMIT 1

कैरोबियाई धरती पर डीकॉक का धमाका, 19 चौके 10 छक्के लगाकर बना डाले 255 रन, टूटे कई सारे रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक इन दिनों अपने करियर की शानदार फार्म से गुज़र रहे हैं.

डीकॉक का बल्ला तबाही मचा रहा है, वह अपने करियर के सबसे आला दौर से गुज़र रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैच और 5 टी20 मैंचों की श्रृंखला में उन्होने 500 के करीब रन बनाकर अपनी शानदार फार्म का जलवा दिखाया है. जिसकी बदौलत साउथ अफ्रीकी टीम वेस्टइंडीज को टेस्ट में 2-0 से औऱ टी-20 में 3-2 से हराने में सफल रही.

कैरेबियाई टीम के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होने 3 अर्धशतक जड़े. इसके पहले दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज में एक शतक और एक अर्धशतक जड़ा था. इससे पहले आईपीएल में भी उन्‍होंने शानदार बल्‍लेबाजी की थी.

डी कॉक के अगर पिछले मैचों में प्रदर्शन की बात करें तो वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्‍ट में उन्‍होंने नाबाद 141 रन, दूसरे टेस्‍ट में 96 रन समेत 2 पारीयों में 118.50 की औसत से 237 रन बनाए. इसके बाद पहले टी20 मैच में 37 रन, दूसरे टी20 में 26 रन, तीसरे में 72 रन, चौथे और पांचवें टी20 मैच दोनों में 60- 60 रन की आतिशी पारी खेली.

टी20 में उन्होने 19 चौके औऱ 10 छक्को की मदद से 255 रन ठोके. इस दौरान उनका औसत 51.00 और स्ट्राइकरेट 141.67 का रहा.

Leave a Comment