आज की अपनी इस पोस्ट के जरिये हम आपको टीवी जगत की एक मशहूर चाइल्ड आर्टिस्ट और अभी के वक्त की एक उभरती एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं.
जिन्होंने न केवल बेहद म उम्र में गजब की कामयाबी हासिल की है बल्कि बचपन के वक्त में भी अपने क्यूट लुक्स और काफी रीयलिस्टिक एक्टिंग की वजह से इन्होने लाखों दिलों पर राज किया है| ये एक्ट्रेस कोई और नही बल्कि जन्नत जुबैर रहमानी है जिन्होंने शोर्ट विडियो प्लेटफॉर्म टिकटोक पर भी गजब की पॉपुलैरिटी हासिल की थी और आज सोशल मीडिया पर भी इनके लाखों की गिनती में चाहने वाले मौजूद हैं|
जन्नत की बात करें तो शुरूआती दिनों में इन्होने छोटे पर्दे के सीरियल ‘फुलवा’ से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी जिससे इन्हें गजब की लोकप्रियता हासिल की थी| जानकारी के लिए बता दें के जन्नत इस सीरियल में एक चाइल्ड आर्टिस्ट की तरह नजर आई थी और अपने क्यूट और मासूम से किरदार से ये लाखों दिलों में उतर गयी थी|
2 अगस्त, 2002 को मुंबई में जन्मी जन्नत जुबैर रहमानी को लीड एक्ट्रेस के रूप में पहली बार शो ‘तू आशिकी’ में देखा गया था जिसके बाद इन्हें असल में पहचान हासिल हुई| जन्नत की कहें तो अब इनकी उम्र लगभग 19 साल है और इन्होने इस छोटी सी उम्र में ही कई सेरिअल्स और म्यूजिक वीडियोस में नजर आकर अपनी तगड़ी पहचान बना ली है|
इसके साथ ही जन्नत के एक भाई भी हैं जो के अब बहन की तरह ही नाम कमा चुके हैं| इनके भाई का नाम अयन जुबैर है| बता दें के भाई अयान के साथ ही अक्सर जन्नत अपने शोर्ट वीडियोस बनाती है जिस वजह से वो भी अब काफी फेमस हो चुके हैं| और इनके भाई भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट सीरिअल्स में अपना सफल डेब्यू कर चुके हैं|
इसके अलावा अगर जन्नत की नीजी जिंदगी पर नजर डालें तो हम आपको बता दें के बीते कुछ सालों से एक्ट्रेस किसी को डेट भी कर रही हैं जो के पहले मुंबई के एक आम शख्स ही हुआ करते थे| ये कोई और नही बल्कि जाने माने टिकटोक फेम और एक्टर फैजल शेख है| फैजल शेख भी जन्नत की तरह ही कुछ म्यूजिक वीडियोस में नजर आ चुके हैं और अगर बात करें अभी कुछ वक्त पहले की तो फैजल शेख को एक वेब सीरीज में भी देखा गया था जिससे इन्होने काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी|
बता दें के फैजल शेख भी जन्नत की तरह ही सोशल मीडिया पर काफी पोपुलर है और इनके भी सोशल मीडिया पर लाखों की गिनती में चाहने वाले मौजूद हैं| इसके साथ साथ फैजल शेख आज सोशल मीडिया पर अपने लुक्स को लेकर भी काफी फेमस है और एक सोशल मीडिया और फैशन इन्फ्लूएन्सर के तौर पर ये काफी पोपुलर है|
इसके अलावा अगर बात करें जन्नत की नेट वर्थ की तो हम आपको बता दें के इनके पास तकरीबन 10 करोड़ तक की कुल संपत्ति मौजूद है जिसकी जानकारी कुछ रिपोर्ट्स से सामने आई थी| इसमें इनके लाखों-करोड़ो के फ्लैट्स और कई गाड़ियां शामिल है| साथ ही जन्नत के पेरेंट्स के पास भी भारी संपत्ति मौजूद है|