इंटरव्यू सवाल : वो कौन सी चीज है जिसे एक औरत सबको दे सकती है लेकिन अपने पति को नहीं दे सकती? – The Focus Hindi

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_usermeta' doesn't exist]
SELECT user_id, meta_key, meta_value FROM wp_usermeta WHERE user_id IN (1) ORDER BY umeta_id ASC

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_users' doesn't exist]
SELECT * FROM wp_users WHERE ID IN (1)

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_users' doesn't exist]
SELECT * FROM wp_users WHERE ID = '1' LIMIT 1

इंटरव्यू सवाल : वो कौन सी चीज है जिसे एक औरत सबको दे सकती है लेकिन अपने पति को नहीं दे सकती?

हमारे देश के लाखों बच्चे

हर साल यूपीएससी परीक्षा देकर आईएएस और आईपीएस ऑफिसर बनने का अपना ख्वाब पूरा करने के लिए अपनी किस्मत आजमाते है और वही यूपीएससी परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है और सिविल सर्विस परीक्षा की लिखित परीक्षा जितनी कठिन होती है

उससे भी कही ज्यादा कठिन इसका इंटरव्यू होता है | सिविल सर्विस परीक्षा के इंटरव्यू को क्लियर करने के लिए कैंडिडेट को काफी ज्यादा मेहनत करना पड़ता है और साथ ही अपनी नॉलेज को भी ज्यादा से ज्यादा विकसित करने की जरूरत होती है |

How to Prepare for a Panel Interview: Tips & Advice | Arriveबता दे आईएएस के इस इंटरव्यू में कैंडिडेट से बेहद ही पेचीदा सवाल पूछे जाते है और ये सवाल ऐसे होते है जो की अच्छे अच्छों का भी दिमाग घुमा देते है और इस इंटरव्यू के माध्यम से कैंडिडेट का पर्सनैलिटी टेस्ट के साथ ही उसके IQ, समझदारी,

दुनियादारी और सामाजिक मुद्दों को लेकर समझ के बारे में सारी चीजे परखी जाती है और आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ महत्वपूरण UPSC के सवाल और उसके जवाब लेकर आये है जो की पिछले कुछ सालों में पूछे गये है तो आइये डालते है इनपर एक नजर

1.सवाल : जैव ईंधन (Biofuel) द्वारा संचालित पहला व्यावसायिक वाणिज्यिक प्रक्षेपण कौन सा है?
जवाब : स्टारडस्ट 1.0 (Stardust 1.0) यूएस स्टेट मैने (US State Maine) द्वारा पहला व्यावसायिक लॉन्च है और पूरी तरह से जैव ईंधन (Biofuel) पर आधारित है.

2सवाल. तलाक का मूल कारण क्या है?
जवाब: दुनिया में होने वाले हर तलाक का मूल कारण शादी है। अगर शादी होगी, तभी तलाक की नौबत आएगी।

3.सवाल. ताजमहल का निर्माण कब हुआ मुमताज के निधन से पहले या बाद में?
जवाब. मुमताज महल का निधन बुरहानपुर में 17 जून 1631 को बेटी गौहारा बेगम को जन्म देते वक्त हुआ था। उसके बाद मुमताज महल की याद में शाहजहां ने ताजमहल बनवाया जो 1634 में पूरा हुआ।

4.सवाल. 2 बेटे और 2 पिता फिल्म देखने गए उनके पास 3 टिकिट हैं फिर भी सबने फिल्म देख ली कैसे?
जवाब. वो तीन लोग थे जिसमें दादा, पोता और बेटा शामिल थे। इसलिए तीनों ने 3 टिकिट पर फिल्म देख लीं।

5.सवाल : Sinking fund क्या होता है
जवाब : Sinking fund सिंकिंग फण्ड एक तरह की निधि होती है जिसमें एक निर्धारित राशि जमा की जाती है जो भविष्य में कर्ज चुकाने के काम आ सके.

6.सवाल. पृथ्वी पर सबसे गहरा स्थल कौन सा है?
जवाब: मृत सागर या डेड सी।

7.सवाल : दुनिया के ऐसे आविष्कारकों की सूची बताइए जिनकी डेथ उन्हीं के आविष्कार से हुई थी
जवाब : सिल्वेस्टर एच. रोपर , फ्रांज रेइकलट ,केरल सोसेक ,होरेस लॉसन हनीली ,मैरी क्यूरी ,हेनरी स्मोलींस्की ,सबिन अर्नोल्ड वॉन सोचॉकी

8.सवाल : हवा हमे दिखाई क्यों नहीं देती ?
जवाब. हवा में मूल रूप से नाइट्रोजन और ओक्सीजन मौजूद होती है ये पारदर्शी गैस हैं और जब इनपर प्रकाश की किरणें पड़ती हैं तो वो प्रतिबिम्बित नहीं होती है जिसके कारण हवा हमें दिखाई नहीं देती।

9.सवाल: अरोग्य सेतु एप किस कंपनी ने बनाया है ?
जवाब. अरोग्य सेतु भारतीय Covid 19 ट्रैकिंग मोबाइल एप्लीकेशन है जो राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा बनाया गया है।

10. सवाल : एक औरत सबको यह चीज दे सकती है लेकिन अपने पति को नहीं दे सकती?
जवाब- राखी

साभार

Leave a Comment