आमिर खान(Aamir Khan) की बेटी आइरा खान(Ira Khan) सोशल मीडिया पर अक्सर छाई रहती हैं.
खासतौर से नुपुर शिखरे(Nupur Shikhare) के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर. आइरा खान इन दिनों सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे को डेट कर रही हैं और अब अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल भी कर चुकी हैं. अक्सर आइरा उन दोनों की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं और इस बार दोनों की वीडियो सुर्खियों में है. फोटो कोलाज रोमांटिक वीडियो आयरा ने अपने इंस्टाग्राम से शेयर की है जिसमें दोनों का प्यार साफ़ नज़र आ रहा है.
View this post on Instagram
आइरा ने शेयर की रोमांटिक वीडियो
ये एक कोलाज वीडियो है जिसे आइरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में दोनों की ढेर सारी तस्वीरें हैं और हर तस्वीर में दोनों का प्यार साफ झलक रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए आइरा ने जो कैप्शन दिया है उसमें उन्होंने अपने दिल में छिपे जज्बातों को बखूबी बयां कर दिया है. उन्होंने लिखा – तुम मेरा सहारा हो, मैं तुम्हें बहुत प्यार करती हूं – क्यूटी. आइरा के फैंस को भी ये जोड़ी खूब पसंद आ रही है.
आमिर खान ने नहीं दिया है कोई रिएक्शन
नुपुर शिखरे पहले आमिर खान के फिटनेस ट्रेनर रह चुके है.. अब जब आइरा और नुपुर के रिश्ते की बात जगजाहिर है तो जाहिर है कि आमिर खान भी इससे वाकिफ होंगे. लेकिन अभी तक उन्होने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. आमिर सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव दिखते हैं और अपनी निजी जिंदगी को निजी ही रखना पसंद करते हैं. खैर तस्वीरें और उनकी केमिस्ट्री देखकर तो लगता है कि आइरा और नुपुर के रिश्ते को पापा आमिर खान से इजाजत जरूर मिल चुकी है.