एशिया कप से पहले विराट कोहली फॉर्म से बाहर चल रहे थे लेकिन एशिया कप में कोहली का बल्ला खूब बोला, उन्होंने हर मैच में गेंदबाजों की जमकर तुड़ाई की, और इसी एशिया कप में उन्होंने अपना 71 वा शतक भी लगाया, जिससे देखकर ये लग रहा है की विराट की फॉर्म वापस आ गयी है.
लेकिन इसी बीच इन सब के बीच एक ऐसा बयान सामने आया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. ये बयान विराट कोहली के संन्यास (Virat Kohli Retirement) लेने पर है. इन सब के बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का चौंकाने वाला बयान सामने आया है.
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर देंगे. एक लाइव सेशन के दौरान विराट कोहली के रिटायरमेंट पर कहा, ‘टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद विराट कोहली शायद टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे. वह ऐसा इसलिए कर सकते हैं ताकि क्रिकेट के अन्य फॉर्मेट में वह खुद को ज्यादा समय तक बनाए रख सकें.
कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में 32 अर्धशतक और एक शतक जड़ा है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 138.37 का रहा है, एशिया कप में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 5 मैच खेलकर 92 की औसत से 276 रन बनाए. जिसमें कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रनों की पारी खेली थी.