पहले टेस्ट में डुबी टीम इंडिया की लुटिया, 66 रन पर ढेर हुई पूरी टीम, साउथ अफ्रीका ने दर्ज की धमाकेदार जीत – The Focus Hindi

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_users' doesn't exist]
SELECT * FROM wp_users WHERE ID IN (1)

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_users' doesn't exist]
SELECT * FROM wp_users WHERE ID = '1' LIMIT 1

पहले टेस्ट में डुबी टीम इंडिया की लुटिया, 66 रन पर ढेर हुई पूरी टीम, साउथ अफ्रीका ने दर्ज की धमाकेदार जीत

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला 3 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच 26 दिसम्बर यानी आज से सेंचुरियन में खेला जायेगा. इतिहास के पन्ने पलटे तो भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इससे पहले 1996 में खेली गई 3 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का आगाज 26 दिसम्बर से ही हुआ था. उस समय पहला मैच डरबन में खेला गया था. हांलकी इस मैच में टीम इंडिया को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था.

328 रनों से मिली शिकस्त
डरबन में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम को 328 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम इस मैच में पहली पारी में 100 और दूसरी पारी में महज 66 रन पर ढेर हो गई थी. मोहम्मद अज़हरूद्दीन, सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे धुरंधरों से सजी टीम इंडिया एक-एक रन के लिए तरसती नजर आई.

डोनाल्ड ने बरपाया कहर
इस मैच में टीम इंडिया के काल बने एलन डोनाल्ड ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 4 विकेट समेत 9 विकेट लिए. इसके अलावा शान पोलाक ने इस मैच में 5 विकेट हासिल किए. भारत के लिए पहली पारी में सौरव गांगुली ने 16 और दूसरी पारी में राहुल द्रविड़ ने 27 रनों का योगदान दिया.

मैच का संक्षिप्त स्कोर कार्ड
साउथ अफ्रीका पहली पारीः 235 रन
एंड्यू हुडसन 80, ब्रायन मैकमिलन 34, वेंकटेश प्रसाद 5-60
टीम इंडिया पहली पारीः 100 रन
सौरव गांगुली 16, मोहम्मद अज़हरूद्दीन 15, एलन डोनाल्ड 5-40
साउथ अफ्रीका दूसरी पारीः 259 रन
एडम बैचर 55, एंड्यू हुडसन 52, वेंकटेश प्रसाद 5-93
टीम इंडिया दूसरी पारीः 66 रन
राहुल द्रविड़ 27*रन, मोहम्मद अज़हरूद्दीन 8, एलन डोनाल्ड 4-14
नतीजाः साउथ अफ्रीका 358 रन से विजय, मैन ऑफ द मैचः एंड्यू हुडसन

Leave a Comment