पाकिस्तानी स्टार क्रिकेटर कामरान अकमल का जन्म 13 जनवरी, 1982 को लाहौर में हुआ था।
2002 में टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले कामरान अकमल के दो अन्य भाई उमर और अदनान अकमल पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं। वनडे वर्ल्ड कप-2015 के लिए हाल ही में चयनित टीम में अकमल को नहीं चुना गया है। लेकिन, उनके भाई उमर अकमल पाकिस्तानी टीम को विश्व विजेता अनाने के लिए पूरजोर लगाएंगे।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कामरान अकमल का प्रदर्शन
पांच फीट छह इंच लंबे कद के कामरान अकमल पाकिस्तानी क्रिकेट इतिहास में सबसे सफल विकेटकीपर्स में से एक हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 53 टेस्ट खेलते हुए 2648 रन बनाए हैं।
उनके नाम टेस्ट में 6 शतक और 12 अर्धशतक दर्ज हैं। 154 वनडे खेलने वाले कामरान ने अपने करियर में 3168 रनों में 5 शतक और 10 पचासे लगाए हैं। उन्होंने 54 टी-20 में पांच अर्धशतक की बदौलत 897 रन बनाए हैं।
2006 में आयजा इलियास से किया निकाह
कामरान अकमल ने 2006 में आयजा इलियास से निकाह किया। आयजा और कामरान की एक बेटी भी है जिसका नाम लाइबा है। कामरान अकमल ने अपनी बेटी का आज 14वां जन्मदिन पूरे परिवार संग सेलिब्रेट किया|
Happy birthday Laiba may allah bless you with a beautiful happiness 🥳 https://t.co/yQfM0DGHfm
— Mohammad Asghar (@IamAsgharKhann) June 19, 2021
बता दें कि कामरान अकमल अपने प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव के कारण लगातार टीम में आते-जाते रहते हैं। अकमल ने 2009-10 के ऑस्ट्रेलिया टूर पर हुए दूसरे टेस्ट मैच में चार कैच टपकाए थे। उसके बाद उन पर मैच फिक्सिंग के सं’गी’न आरोप लगे।