उस्मान ख्वाजा ने खोली ऑस्ट्रेलिया टीम की पोल, जड़ा भेदभाव का आरोप, बोले- चमड़ी के रंग की वजह से… – The Focus Hindi

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_users' doesn't exist]
SELECT * FROM wp_users WHERE ID IN (1)

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_users' doesn't exist]
SELECT * FROM wp_users WHERE ID = '1' LIMIT 1

उस्मान ख्वाजा ने खोली ऑस्ट्रेलिया टीम की पोल, जड़ा भेदभाव का आरोप, बोले- चमड़ी के रंग की वजह से…

न’स्ल’वा’द का सामना करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पहले मु’स्लि’म क्रिकेट खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा अपने देश की क्रिकेट मेंदक्षिण एशियाई मूल के लोगों का अधिक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के साथ काम कर रहे हैं.

वह 2011 में एशेज टेस्ट में अपने घरेलू मैदान एससीजी (सिडनी) में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू के साथ ही ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले मुस्लिम और पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी बने थे. ख्वाजा ने अक्सर ऑस्ट्रेलिया में शीर्ष स्तर की क्रिकेट खेलने में होने वाली चुनौतियों के बारे में बात की है.

‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ के मुताबिक ख्वाजा ने कहा कि अब स्थिति काफी बेहतर है. जब मैं छोटा था तो कई बार मैंने सुना कि मैं कभी ऑस्ट्रेलिया के लिए नहीं खेल सकता. मेरी च’म’ड़ी का रंग सही नहीं होने की बात कही जाती थी और मुझसे कहा जाता था कि मैं टीम में फिट नहीं होता और वे कभी मुझे नहीं चुनेंगे. यह मानसिकता थी लेकिन अब बदलाव आ रहा है.

Usman Khawaja: ऑस्ट्रेलिया में अच्छे स्पिनरों की कमी पर चिंता में उस्मान ख्वाजा - usman khawaja says he feel for spinners in australia | Navbharat Timesमैं ऑस्ट्रेलिया में राज्य स्तर पर बहुत सारे ऐसे क्रिकेटरों को देख रहा हूं विशेष रूप से उपमहाद्वीप की पृष्ठभूमि वालों को. जब मैंने खेलना शुरू किया था तब वास्तव में ऐसा नहीं था और जब मैं घरेलू क्रिकेट खेल रहा था और मैं वहां इकलौता उपमहाद्वीप का खिलाड़ी था. इस समय शायद मेरे साथ कुछ अन्य खिलाड़ी है.

ख्वाजा बोले- इंग्लैंड से सीखने की जरूरत
ऑस्ट्रेलिया के लिए 44 टेस्ट में लगभग 3000 और 40 एकदिवसीय में लगभग 1500 रन बनाने वाले 34 साल के बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि विविधता के मामले में उनकी टीम इंग्लैंड की टीम से सीख ले सकती है.

इंग्लैंड के एकदिवसीय टीम का नेतृत्व आयरलैंड के ऑएन मॉर्गन कर रहे हैं जबकि उनके प्रमुख तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर बारबडोस से हैं. मोईन अली और आदिल राशिद पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश एशियाई हैं. बेन स्टोक्स जन्म से न्यूजीलैंड के हैं.

टेस्ट और एकदिवसीय में 40 से अधिक औसत रखने वाले ख्वाजा ने कहा, ‘हमें अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना है और मैं इंग्लैंड की टीम को देखता हूं तो उनके पास लंबे समय से विविधता है.

वे हमसे पुराने देश हैं, लेकिन मैं उस विविधता को देख सकता हूं और सोच सकता हूं कि शायद यही वह जगह है जहां ऑस्ट्रेलिया को पहुंचने की जरूरत है. जब मैं युवा खिलाड़ी था तब के मुकाबले अब स्थिति बेहतर है, लेकिन यह एक पीढ़ीगत बदलाव के बारे में है. स्मान ख्वाजा का जन्म पाकिस्तान के इस्लामाबाद में हुआ लेकिन बाद में वे ऑस्ट्रेलिया में बस गए औऱ वहीं की नागरिकता ले ली.

Leave a Comment