BCCI ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. वनडे और टी20 सीरीज में रोहित शर्मा टीम को टीम का कप्तान चुना गया है. बीसीसीआई (BCCI) ने कोशिश की है की टेस्ट में खेलने वाले खिलाड़ियों को आराम का पूरा मौका दिया जाए.
इसी वजह से टेस्ट मुकाबले के फौरन बाद खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए दो टीमें चुनी गई हैं. टी 20 व वनडे सीरीज साउथेम्प्टन में 7 जुलाई से शुरू होगी और 17 जुलाई को मैनचेस्टर में समाप्त होगी. दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए आराम दिए गए स्टार खिलाड़ी विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, सिराज और मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हुई है.
आयरलैंड में टीम की कप्तानी करने वाले हार्दिक पंड्या की वनडे टीम में वापसी हो गई है. उन्होंने पिछले साल जुलाई में आखिरी वनडे खेला था. इसके अलावा शिखर धवन को भी वनडे सीरीज के लिए मौका दिया गया. आईपीएल स्टार अर्शदीप को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है.
India squads for the ODI and T20I series vs England announced #ENGvIND
Squad for 1st T20I – R Sharma (C), I Kishan, R Gaikwad, S Samson, SK Yadav, D Hooda, R Tripathi, D Karthik (WK), H Pandya, V Iyer, Y Chahal, A Patel, R Bishnoi, B Kumar, H Patel, A Khan, A Singh, U Malik
— Cricbuzz (@cricbuzz) June 30, 2022
पहले टी20 के लिए टीम इंडिया– रोहित शर्मा (कप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, इशान किशन, ऋतुराज गायकवाड, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.
दूसरे और तीसरे टी20 के लिए टीम– रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, इशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, उमरान मलिक.
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम– रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, इशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह.