WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_terms' doesn't exist]
SELECT DISTINCT t.term_id, tr.object_id FROM wp_terms AS t INNER JOIN wp_term_taxonomy AS tt ON t.term_id = tt.term_id INNER JOIN wp_term_relationships AS tr ON tr.term_taxonomy_id = tt.term_taxonomy_id WHERE tt.taxonomy IN ('category', 'post_tag', 'post_format') AND tr.object_id IN (1683) ORDER BY t.name ASC

ये हैं WWE के 10 सबसे ताकतवर सुपरस्टार्स, नम्बर 1 रिंग में नही मानता हार – The Focus Hindi

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_users' doesn't exist]
SELECT * FROM wp_users WHERE ID IN (1)

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_users' doesn't exist]
SELECT * FROM wp_users WHERE ID = '1' LIMIT 1

ये हैं WWE के 10 सबसे ताकतवर सुपरस्टार्स, नम्बर 1 रिंग में नही मानता हार

WWE में लम्बे और विशाल कद वाले रेसलर मौजूद है जो रिंग मेंअपनी ताकत को दिखाने रिंग में आते है. यही नही छोटे-मोटे रेसलर इनसे भिड़ने से भी डरते है. आज आपको WWE ऐसे ही कुछ ताकतवर रेसलर्स से रूबरू कराएँगे जो रिंग के भीतर और बाहर बेहद ताकतवर माने जाते है. आइए जानते हैं इनके बारे में-

10. ट्रिपल एच
ताकतवर रेसलर में ट्रिपल एच का स्थान 10वा है रिंग में उन्होंने कई बड़े -बड़े रेसलर को मात दी है.

9. स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन
स्टीव ऑस्टिन 90 के दशक के सबसे शानदार रेसलर माने जाते है. वे अपने समय के सबसे ताकतवर रेसलर माने जाते थे.

8. हल्क होगन
WCW के बाद हल्क होगन को WWE में सबसे ताकतवर रेसलर माना गया. हल्क होगन का जायंट आंद्रे से काफी लम्बा फ्यूड रहा.

7. रायबैक
द स्ट्रोम रायबैक को सबसे ताकतवर रेसलर माना गया. रिंग में रायबेक अपने विरोधी पर बुरी तरह से टूट पड़ते थे.

6. द रॉक
द रॉक ने रिंग में हलक होगन, स्टीव ऑस्टिन, और जॉन सीना को हराया था. द रॉक रिंग में बेहद ताकतवर रेसलर माने जाते है.

5. रोमन रेन्स
द बिग डॉग रिंग मे जल्दी हार नही मानते है. रोमन रेन्स ने रिंग के भीतर कई बड़े रेसलर्स को हराया है. इनमे सबसे प्रमुख नाम अंडरटेकर का है.

4. द ग्रेट खली
ताकतवर रेसलर की बात हो और खली का नाम ना आये ऐसे हो ही नहीं सकता है. द ग्रेट खली अंडरटेकर, वतिस्ता, जॉन सीना जैसे बड़े रेसलर को रिंग में पराजित किया है.Spoiler On The Undertaker's WWE Hall Of Fame Induction3. अंडरटेकर
रिंग में द डैड मैन ने 3 दशक गुजारें है. और सभी जानते है की अंडरटेकर जैसा दूसरा कोई रेसलर नही है. अंडरटेकर जैसी गजब की ताकत किसी के पास नही है.

2. जॉन सीना
हालाकि जॉन सीना ब्रोक लेसनर और अंडरटेकर जैसे दिग्गजों से कई मुकाबलें हार चुके है. लेकिन रिंग में जॉन सीना जल्दी हार नहीं मानते है.

1. ब्रोक लेसनर
ताकत का असीम भण्डार द बीस्ट को रिंग में सबसे खतरनाक माना जाता है. ब्रोक लेसनर सिर्फ ताकत के मामले में में ही नही बल्कि रिंग में रेसलर को पीटने के मामले में भी खतरनाक माने जाते है.

Leave a Comment