न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Fianal) में सिर्फ पांच दिन बाकी है.
लेकिन उससे पहले ही शुक्रवार को भारतीय खिलाड़ियों के बीच आपस में ही खेले गए प्रैक्टिस मैच में विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बेहतरीन शतक जड़कर जरूर कंगारुओं को अपने तेवर दिखा दिए हैं.
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 94 गेंदों पर नाबाद 121 रन बनाकर दिखा दिया कि वह WTC Final में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के खिलाफ अपना जलवा बिखरने को तैयार हैं.
ऋ षभ पंत के अलावा इस इंट्रा प्रैक्टिस मैचयुवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी 85 रन की पारी खेली, तो वहीं तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने जलवा बिखेरते हुए तीन विकेट चटकाकर टीम मैनेजमेंट की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
क्योंकि कप्तान विराट पहले टेस्ट में इशांत की जगह मोहम्मद सिराज को खिलाने का मन बना रहे थे. पंत अर्द्धशतक पूरा करने के बाद ही सोशल मीडिया पर छा गए थे और इस शतकीय पारी के बाद उनकी तारीफ में ट्वीट बढ़ते ही जा रहे हैं और अगले कुछ दिनों तक जारी रहेंगे.
Highlights from Day 2 of the intra-squad match simulation here in Southampton 🔥#TeamIndia pic.twitter.com/Tm6RrQ4nnd
— BCCI (@BCCI) June 13, 2021
इस प्रशंसक ने तो अभी से ही बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. यह फैन बीसीसीआई से मांग करते हुए कह रही हैं कि उन्हें मैच का वीडियो देखने का हक है. फैंस ऋषभ को शुभकामनाएं दे रहे हैं.