श्रीलंकाई बल्लेबाज ने जड़े 11 छक्के, खेली 189 रनों की मैराथन पारी, जवाब में 54 पर ढेर हुई टीम इंडिया - The Focus Hindi

श्रीलंकाई बल्लेबाज ने जड़े 11 छक्के, खेली 189 रनों की मैराथन पारी, जवाब में 54 पर ढेर हुई टीम इंडिया

30 seconds सेकंड में वीडियो अपने आप प्ले हो जाएगी , PLEASE इंतजार करें

श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या आज 52 बरस के हो गए हैं. अपने जमाने के खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार रहे जयसूर्या लम्बे समय तक श्रीलंकाई टीम का हिस्सा रहे.

Advertisement

1989 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होने अपना पहला वनडे इंटरनेशनल मैच खेला. शुरुआत में जयसूर्या को इस्तेमाल एक गेंदबाज के रूप में हुआ, लेकिन जल्द ही उन्होने एक बल्लेबाज के रूर में अपनी पहचान बना ली.

1996 में उन्होने पाकिस्तान के खिलाफ मात्र 48 गेंदो पर सेंचुरी बनाकर वर्ल्ड क्रिकेट में हंगामा मचा दिया था. सिंगापुर में खेले गए इस मैच में उन्होने 17 गेंदो पर अर्द्धशतक जमाया था. अपनी 134 रन की पारी में उनके बैट से 11 छक्के और 11 चौके लगे थे.

वर्ष 2000 में भारत के खिलाफ जयसूर्या ने 189 रन की विशाल पारी खेली थी. इस पारी में उन्होने 161 गेंदो का सामना करते हुए 21 चौके औऱ 4 छक्के जड़े थे. इस मैच में भारतीय टीम 54 रन पर ऑल आउट हो गई थी.

अपने वनडे करियर में जयसूर्या ने 445 मैचों में 13430 रन बनाए औऱ 345 विकेट हासिल किए. इस अलावा उन्होने 110 टेस्ट मैचों में 6969 रन और 98 विकेट लिए. क्रिकेट के फटाफट फॉर्मेट में उनका करियर ज्यादा बड़ा नहीं रहा और केवल 23 मैच ही उन्होने खेले.

Advertisement

Leave a Comment