एशिया कप 2022 की विजेता टीम श्रीलंका बन गयी है, एशिया कप का फाइनल मुकाबला श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला गया था, जिसमे श्री लंका ने पाकिस्तान को 170 रनों का स्कोर दिया तजा श्रीलंका की तरफ से भानुका राजपक्षे ने 45 गेंदों पर 71 रनों की नॉट आउट पारी खेली है, जिसमे उनके बल्ले से 6 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के निकले हैं।
171 रनों के जवाब में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 147 रन बना पाई और आल आउट हो गयी, पाकिस्तान को श्रीलंका के हाथों 23 रन से बड़ी हार का सामना करना पड़ा, पाकिस्तान की तरफ से दो बड़े catch छोड़े गए जो की पाकिस्तान की हार का कारण बने.
श्रीलंका और पाकिस्तान के मैच में 5 बड़े रिकॉर्ड श्रीलंका ने बनाये.
1. श्रीलंका के बल्लेबाज भानुका राजपक्षे पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में 45 गेंदों पर 71 रनों की पारी खेली है। इसी के साथ उन्होंने टी-20 में श्रीलंका के लिए सबसे अधिक रन बनाने के मामले में चरिथ असलंका को पीछे छोड़ दिया है। असलंका श्रीलंका के लिए 530 रन बनाए हैं, लेकिन अब राजपक्षे 541 रन बना चुके हैं।
2. भानुका राजपक्षे पहली बार एशिया कप खेलते नजर आए हैं और इस टूर्नामेंट के फाइनल में उन्होंने अर्धशतक लगाया है। इसी के साथ राजपक्षे एशिया कप में पहली बार अर्धशतक लगाया है।
3. कुसल मेंडिस इस मैच में शून्य पर आउट हुए थे। वहीं इससे पिछले मैच में भी वो खाता नहीं खोल पाए थे। इसी के साथ मेंडिस एशिया कप में वो लगातार दो मैचों में 0 पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
4. कुसल मेंडिस पिछले दोनों मैचों के दौरान पाकिस्तान के सामने ही शून्य पर आउट हुए हैं। इसी के साथ मेंडिस एशिया कप में किसी एक टीम के सामने लगातार दो मैचों में बिना खाता खोले आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
5. हारिस रऊफ इस मैच में तीन विकेट चटकाए हैं। इसी के साथ उन्होंने अपने टी-20 करियर में 50 विकेट पूरा कर लिया है। अब वो पाकिस्तान के लिए टी-20 में 50 विकेट लेने वाले दसवें गेंदबाज बन गए हैं।