बॉलीवुड अभिनेता Aamir khan के भाई faisal khan एक बार फिर फिल्मों में वापसी करने वाले हैं।
फैसल ने कई साल पहले फिल्मों को अलविदा कह दिया था लेकिन उनका अचानक वापस लौटना यकीनन चौंकाने वाली बात है। साथ ही उनके नए लुक को देखकर ऐसा लगेगा ही नहीं कि वह फेसल हैं। वह दिखने में बिल्कुल आमिर खान जैसे लगते हैं।
आपको बता दें फैसल ने आमिर खान की फिल्म ‘Qayamat Se Qayamat Tak’ विलेन की भूमिका में नजर आए थे। लेकिन फिल्म ‘Mela’ में उन्हें असली पहचान मिली थी।
फिल्मों से दूर होने के बाद फैसल अपने निजी कामों में व्यस्त थे। बताया जाता है कि उन्होंने आमिर खान पर संपत्ति हड़पने का इल्जाम भी लगाया था लेकिन ये मामला परिवार ने आपस में सुलझा लिया था।
इसके अलावा साल 2016 में भी वह फिल्म ‘चिनार दास्तान ए इश्क’ में नजर आए थे। पर अब वह फिल्म ‘फैक्ट्री’ से कमबैक करने के लिए तैयार हैं।
इन खबरों के अलावा सुनने में आया है कि वह इस फिल्म से अपनी गायकी की भी शुरुआत भी करेंगे। देखना दिलचस्प होगा की आमिर के भाई अगली फिल्म में क्या कमाल करते हैं।