भारत के पूर्व क्रिकेटर और BJP सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने नूपुर शर्मा के प्रति अपना समर्थन जताया है. उन्होंने नूपुर शर्मा को मिल रही धमकियों के बीच “धर्मनिरपेक्ष उदारवादियों” पर निशाना साधा है. गौतम गंभीर की ही तरह इरफान पठान भी इस पूरे मसले पर सामने आए हैं, और ट्वीट के जरिए अपने विचार खुलकर रखे हैं.
इरफान ने भी गौतम गंभीर की तरह धर्मनिरपेक्ष उदारवादियों को आड़े हाथ लिया है. बता दें कि नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. हालांकि, इसके बाज उन्होंने माफी भी मांग ली थी और BJP ने उन्हें पार्टी से निष्काषित भी कर दिया था.
नूपुर शर्मा के समर्थन में सबसे पहले ट्वीट भारत के दिग्गज क्रिकेटरों में वेंकटेश प्रसाद की ओर से आया था. उन्होंने नूपुर शर्मा को मिल रही धमकियों और उपद्रव खुलकर विरोध किया था. प्रसाद के ट्वीट के बाद गंभीर और इरफान ने भी नूपुर शर्मा को लेकर अपना समर्थन खुलकर जताया.
गंभीर से लेकर इरफान तक ने किया ट्वीट
गौतम गंभीर ने नूपुर शर्मा के समर्थन में किए अपने ट्वीट में लिखा, “एक महिला, जिसने माफी मांग ली है, उसके खिलाफ देश भर में घिनौना प्रदर्शन और जाने से मारने की धमकी देना सरासर गलत है. इस पर धर्मनरिपेक्ष उदारवादियों की चुप्पी भी हैरान करने वाली है.
इसी मसले पर इरफान पठान और वेंकटेश प्रसाद की ओर से भी ट्वीट आया, जिसमें उन्होंने घृणा को गलत ठहराया है.
Violence is not the answer no matter what the provocation is!
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) June 12, 2022
आपको बता दें कि एक टीवी शो में नूपुर शर्मा के कथित आपत्तिजनक बयान का कई मुस्लिम संगठनों ने विरोध किया था. विवाद तूल ना पकड़े यह सोचकर BJP ने शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया था. लेकिन उसके बाद अभी भी शर्मा के खिलाफ देश के कई शहरों में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं.
(सोर्स-टीवी 9 हिंदी)