पाकिस्तान ने फिर की T20I सीरीज में बराबरी, इस गेंदबाज ने महज 6 गेंदों में पलटा मैच
पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम के बीच 7 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के चार मुकाबले खेले जा चुके हैं और अब ये सीरीज 2-2 की बराबरी पर खड़ी हो गई है, क्योंकि रविवार की रात को कराची में खेले गए चौथे टी20आई मैच में पाकिस्तान की टीम को रोमांचक जीत मिली। पाकिस्तान ने इंग्लैंड को महज 3 रन से हराकर सीरीज में बराबरी करने का काम किया।
अगर पाकिस्तान को इस मैच में जीत नहीं मिलती तो फिर मेजबान टीम दबाव में आ सकती थी, क्योंकि सीरीज जीतने के लिए फिर इंग्लैंड को 3 में से एक ही मुकाबला जीतना होता। हालांकि, अब ये सीरीज और भी ज्यादा रोमांचक होने वाली है, क्योंकि सीरीज के अगले 3 मैच काफी निर्णायक होंगे और उम्मीद की जा रही है कि सीरीज की विजेता टीम का फैसला आखिरी मैच के साथ हो।
मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने मोहम्मद रिजवान की 88 और कप्तान बाबर आजम की 36 रन की पारी के दम पर 4 विकेट खोकर 20 ओवर में 166 रन बनाए थे, जो कम लग रहे थे, लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम को 19.2 ओवर में 163 रन पर ढेर कर दिया और मुकाबला 3 रन के अंतर से जीत लिया।
रोमाचंक रहा मुकाबला
18वें ओवर में इंग्लिश टीम ने 24 रन बटोरे। ऐसे में जीत के लिए इंग्लैंड को 9 रन चाहिए थे। पाकिस्तान ने जीत के बारे में सोचा नहीं था और 19वें ओवर से पहले कोई टीम हडल नहीं हुआ। हारिस रऊफ ने 19वां ओवर फेंका और एक दम से खेल पलट गिया। रऊफ ने 5 रन देकर 2 विकेट निकाले और अब इंग्लैंड के पास सिर्फ एक विकेट था, जिसे आखिरी ओवर में मोहम्मद वसीम जूनियर ने ले लिया।